छत्तीसगढ़
KORBA: फांसी के फंदे पर लटकी मिली ठेका कर्मी की लाश, भाई ने हत्या बताया
कोरबा। दिलीप बिल्डकान के एचआर विभाग में कार्यरत कर्मी की फांसी के फंदे पर लटकी मिली. घटना के बाद हड़कंप मच गया है. वहीं मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही मौत की असल वजह सामने आएगी.
बता दें कि, ठेका कर्मी की लाश कैंप में फांसी के फंदे पर लटकी मिली. घटना के दौरान वह कैंप में अकेला था. पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है. मामले को लेकर परिजनों का कहना है कि, ये आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पूरी घटना करतला थाना अंतर्गत नोनबिर्रा की है.