छत्तीसगढ़
KORBA : हादसा! तेज़ रफ़्तार ट्रक ने युवक को मारी भीषण टक्कर, हो गई मौत

कोरबा। बालकोनगर में बजरंग चौक पर गाड़ी की ठोकर से एक युवक की मौत हो गई। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि बेलगरी बस्ती में रहने वाला सुरेन्द्र कुमार गभेल (24) गुमटी में चाय नाश्ता बेचता था। शनिवार रात खाना खाने के बाद घर से घूमने के लिए निकला था। बालकोनगर में बजरंग चौक पर देर रात गाड़ी ने सुरेन्द्र को ठोकर मार दिया।
वह सड़क पर गिर गया। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना डॉयल 112 पर कॉल कर पुलिस को दिया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। सुरेन्द्र को ठोकर मारने वाली गाड़ी की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।