आयुष्मान कार्ड इस इलाज कराने के बाद मरीज से वसूले 67 हजार, पुलिस ने की ऐसी कार्रवाई
राजनांदगांव। आयुष्मान कार्ड से इलाज होने के बाद भी मरीज से 67 हजार 382 रुपए वसूल किए जाने पर अस्पताल को तीन माह के लिए निलंबित कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चिखली में संचालित संजीवनी नर्सिंग होम में आयुष्मान कार्ड से इलाज के बाद मरीज से नकदी राशि लेने का आरोप लगा था। जांच में पुष्टि के बाद प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत अस्पताल का पंजीयन तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया है। डोंगरगढ़ क्षेत्र के ग्राम शिवपुरी निवासी संतोष कुमार वर्मा की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई।
संजीवनी नर्सिंग होम में उन्होंने अपने दादा खेमचंद वर्मा को आयुष्मान से उपचार के लिए भर्ती कराया था। प्रबंधन द्वारा पूरा इलाज आयुष्मान कार्ड से होने की बात कही गई, लेकिन बाद में अतिरिक्त राशि की मांग की, जिसे नकद और ऑनलाइन माध्यम से दिया गया है। शिकायत मिलने पर जांच की गई। जांच में जो तथ्य सामने आया, उसे उच्चाधिकारियों को भेजा गया था। उस आधार संजीवनी नर्सिंग होम को इस योजना से तीन महीने के लिए सस्पेंड किया गया है।