छत्तीसगढ़
KORBA : दो मासूम बच्चे डूबे तालाब में, दोनों बच्चें एक ही घर के, दोनों बच्चों की उम्र 13 साल बताई जा रही
कोरबा- दो मासूम बच्चे डूबे तालाब में, दोनों बच्चें एक ही घर के, दोनों बच्चों की उम्र 13 साल बताई जा रही
दोनों बच्चे घर पर बिना बताए नहाने पहुंचे थे तालाब में, बच्चों के कपड़े तालाब के बाहर ही पड़े
कुछ बच्चों ने डूबते बच्चों को देख लोगों को दी जानकारी
सूचना पर कटघोरा पुलिस व डायल 112 की टीम पहुंचे मौके पर
गोताखोर बच्चों की तलाश में जुटी, अभी तक नही मिल सके डूबे बच्चे
कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर की घटना