CG CRIME: महिला से दुष्कर्म की कोशिश, 3 आरोपियों को जेल
जांजगीर-चांपा- जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र में महिला से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला के साथ तीन लोगों ने मिलकर बलात्कार करने की कोशिश की है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला ने अकलतरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला ने बताया कि मंगलवार की रात वह बाथरूम के लिए अपने घर से बाहर बाड़ी की ओर गई हुई थी। उसी समय सूनेपन का फायदा उठाकर आरोपी संजय यादव, विजय यादव और अजय यादव बाड़ी के तरफ आए। तीनों ने पीछे से पकड़ कर महिला को जमीन में गिरा दिया।
इसके बाद तीनों आरोपी महिला को हाथ से घसीटने लगे और बलात्कार करने का प्रयास किया। किसी तरह से तीनों की चंगुल से भाग कर महिला अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। वहीं मौके से तीनों आरोपी फरार हो गए।
आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा
अकलतरा थाना प्रभारी टी एस पट्टावी ने बताया कि आरोपी संजय यादव उम्र 27 वर्ष, विजय यादव उम्र 25 वर्ष और अजय यादव उम्र 37 वर्ष के खिलाफ धारा 376, 511, 323, 34 दर्ज की गई। तीनों आरोपियों को ग्राम कोटमीसोनार से पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। तीनों ने अपना जुर्म कबूल किया है। तीनों आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।