छत्तीसगढ़
CG BREAKING: फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर खाक
दुर्ग। जिले के औधौगिक क्षेत्र छावनी के फर्नीचर फैक्ट्री में भीषण आग लगी. आग लगने की सूचना पर दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. यह मामला जामुल थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, छावनी के संतोष फर्नीचर में देर रात करीब 2 बजे भीषण आग लगी. आग में जलकर लगभग करोड़ों के लकड़ी जलकर खाक हो गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल के चार वाहन मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आगजनी की घटना का मुख्य कारण नहीं पता चल पाया है.