छत्तीसगढ़
KORBA : जंगली हाथी बने मवेशियों के दुश्मन, बीती रात एक दर्जन से अधिक मवेशियों को मार दिया हाथियों ने
कोरबा I कोरबा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विचरण कर रहे जंगली हाथी अब मवेशियों को निशाना बनाने लगे हैं। कटघोरा वन मंडल के केंद्रीय वन क्षेत्र में बीती रात एक दर्जन से अधिक मवेशियों को हाथियों ने कुचलकर मार डाला I
कटघोरा मंडल के केंद्रीय वन क्षेत्र के शर्मिला सर्कल के अंतर्गत आने वाले ग्राम बगही पारा मैं हाथियों का झुंड आया और घर के बाहर बंधे मवेशियों को एक-एक कर मौत के घाट उतार दिया।
हाथियों की चिंघाड़ सुनकर ग्रामीण डर के मारे घर में दुबके रहे। उन्हें अपने प्राण संकट में दिखाई दे रहे थे ऐसी स्थिति में वह मवेशियों की रक्षा कहां से कर पाते । कटघोरा डीएफओ निशांत कुमार ने बताया कि घटना के बाद वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है