छत्तीसगढ़

KORBA CRIME: जुआ खेलते चार गिरफ्तार

कोरबा। कोयलांचल के दीपका थाना अंतर्गत शक्तिनगर में पेड़ के नीचे जुए का फड़ सजाकर जुआ खेल रहे चार जुआडिय़ों को दीपका पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार शक्तिनगर थाना दीपका निवासी रामेश्वर दास, मनीष श्रीवास्तव, सूरजमल देवांगन, कमलेश रवानी कल सायं 6 बजे के लगभग एक पेड़ के नीचे जुए का फड़ सजाकर जुआ खेल रहे थे। इनके साथ वहां कुछ अन्य जुआड़ी भी थे।

मुखबीर से सूचना मिलने पर दीपका टीआई अश्वनी राठौर के मार्गदर्शन में पहुंचे एएसआई द्वय अश्वनी निरंकारी खगेेश राठौर, प्रधान आरक्षक अमर सिंह, महिला आरक्षक संतोषी, आरक्षक गौतम मरकाम तथा जगजीवन कंवर ने उपरोक्त जुआडिय़ों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। पकड़े गये इन जुआडिय़ों के फड़ से 10 हजार 800 रूपये नगद रकम तथा तास की 52 पत्ती एवं टाटपट्टी दीपका पुलिस ने जब्त कर लिया। जुआडिय़ों के विरूद्ध दीपका थाना पुलिस ने 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे विचारण के लिए न्यायालय भेज दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button