चुनाव के नतीजे से पहले दहशत फैला रहे नक्सली, IED बम अटैक के बाद अब फेंक रहे पर्चे
कांकेर। माओवादियों ने एक बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए बांदे थाना क्षेत्र ग्राम पीव्ही 91 चितरंजन नगर के पास शनिवार को भारी मात्रा में बैनर लगाने के साथ पर्चा भी फेंके है। बैनर व पर्चा में माओवादियों ने 23 वीं पीएलजीए वर्षगांठ मनाने की अपील किया है। इस खबर के बाद आसपास क्षेत्र में खलबली मची रही। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी बैनर व पर्चा को जप्त कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
पुलिस टीम ने जिस बैनर व पर्चा को जप्त किया है,उसमें 2 से 8 दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह मनाने की बात उल्लेखित किया गया है। जानकारी के अनुसार गांव के मोबाईल जियो टावर के पास बैनर बांधकर पर्चा फेंके थे। वहीं आईईडी बम होने की खबर भी मिली थी। पुलिस टीम मौके पर बारिकी से जांच किया तो पता चला कि आईईडी बम नहीं बल्कि ब्लूटूथ स्पीकर था। इस खबर के बाद आसपास के ग्रामीणों को सतर्कता बरतने कहा गया है।