छत्तीसगढ़
पिकनिक मनाने पहुंचे युवकों से मारपीट, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
कोरबा। गोढ़ी के पास कंचादी नाला में पिकनिक मनाने पहुंचे गांव के युवकों से दादर से पहुंचे कुछ युवकों ने मारपीट की। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।सिविल लाइन थाना अंतर्गत गोढ़ी गांव से रीतिक अंचल (23) अपने साथी कमल हरवंश, स्वप्नशेख डहरिया, समीर जांगड़े, आदित्य लहरे व स्वराज लहरे के साथ सोमवार को पिकनिक मनाने कंचादी नाला पहुंचा था।
शाम लगभग 4 बजे वे नदी में नहा रहे थे। इस दौरान वहां दादर के दमादपारा निवासी पुरूषोत्तम, सूरेश, नागेश्वर अपने अन्य साथी के साथ पहुंचे। उन्होंने एकाएक नहा रहे रीतिक समेत उनके साथी पर डंडा, रॉड, बेल्ट, कत्ता से हमला कर दिया। युवक बचने के लिए भागे तो उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। यहां तक की उनके दोपहिया वाहनों को तोड़फोड़ दिया गया। मौके से किसी तरह बचकर भागे युवकों ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।