छत्तीसगढ़
अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा अपने घर में रखकर बिक्री करते, युवक-युवती गिरफ्तार
कोरबा। दुर्गा मंदिर के पास युवक-युवती की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस को मुखबीर सूचना से मिली थी कि प्रगति नगर की रोशनी दुबे अपने साथी अभय कुमार यादव के साथ अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा अपने घर में रखकर बिक्री करते हैं. जिस सूचना पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला को अवगत कराया गया.
वही एसपी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिंसन गुरिया के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई.
वही मुखबीर के बताये अनुसार प्रगति नगर दुर्गा मंदिर के पास घर को घेराबंदी कर पकड़े पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम रोशनी दुबे पिता मनोज दुबे उम्र 20 वर्ष साकिन प्रगतिनगर दुर्गा मंदिर दर्री जिला कोरबा, अभय कुमार यादव पिता संतोष यादव उम्र 24 वर्ष साकिन ठाकुरपारा बलौदा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा का रहने वाला बताया।
जिसके पास 3 किलो 248 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है।