Accident News : तेज रफ्तार कार ने मां-बेटे की छीनी जिंदगी, पिता व बच्चे घायल
बिलासपुर- रेमंड परसदा निवासी बाइक सवार अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ बलौदा बाजार स्थित अपनी रिश्तेदारी में गए थे। रविवार को वापसी के दौरान मल्हार के चकरबेड़ा पहुंचे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्हें चपेट में ले लिया। दुर्घटना में बाइक की सवार की पत्नी व 1 बच्चे की मौत हो गई, वहीं वह और दो बच्चे घायल हैं जिनका सिम्स में उपचार चल रहा है।
पुलिस के अनुसार रेमंड परसदा निवासी राम प्रसाद पिता सुखदेव पटेल (41) पत्नी तुलसी पटेल (36), बेटा जयंत पटेल (14), बेटी मानषी पटेल (9) व छोटा बेटा उमांकात उर्फ कान्हा पटेल (4) रिश्तेदारी में बलौदा बाजार गए थे। बाइक क्रमांक सीजी 11 बीजी 0495 में बलौदाबाजार से लौट रहे थे।
राम प्रसाद पटेल परिवार सहित मल्हार चौकी के चकरबेड़ा पहुंचे थे कि इसी दौरान सामने से आ रही ब्रेजा कार क्रमांक सीजी 10 एजेड 4320 ने मोपड बाइक सीजी 11 बीजी 0495 को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गई। दुर्घटना में तुलसी पटेल व 4 वर्षीय बेटे कान्हा पटेल की मौके पर ही मौत हो गई।
पिता रामप्रसाद पटेल, बेटा जयंत पटेल व बेटी मानषी पटेल को गंभीर चोट आई है। दुर्घटना में घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मस्तूरी और फिर बिलासपुर सिम्स भेजा गया है। पुलिस ने कार को जब्त कर फरार चालक की तलाश कर रही है।