छत्तीसगढ़
KORBA BREAKING: पर्यटकों से भरी बस सड़क से उतरकर पलटी, कई पर्यटक घायल
कोरबा- रायपुर से चैतुरगढ़ आए पर्यटकों की बस वापसी के दौरान चैतुरगढ़ के पास बड़ा घाट में पलट गई।
बस में 30 पर्यटक सवार थे। घटना में कुछ पर्यटक घायल हो गए।
हालांकि किसी को भी कोई गंभीर चोट नहीं लगी।
सभी पर्यटक दूसरे वाहन से रायपुर के लिए रवाना हो गए।