छत्तीसगढ़
युवक की टांगी मारकर हत्या, गांव में सनसनी…..आरोपी की पतासाजी में जुटी पुलिस
रायगढ़- जिले के आदिवासी कापू थाना क्षेत्र ग्राम सोनपुर में एक युवक की टांगी मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपित की पतासाजी में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कापू थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सोनपुर निवासी संजय पिता कार्तिकराम प्रधान उम्र 28 साल की गांव में खून से लथपथ लाश मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मृतक के गले में टांगी के वार से गहरे निशान दिखाई दे रहे थे। गांव के ग्रामीणो ने हत्या की घटना से कापू पुलिस को अवगत कराया। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया है।
बताया जा रहा है कि अज्ञात आरोपित द्वारा हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया है। प्रारंभिक जांच के बाद कापू पुलिस के अनुसार हत्या का यह मामला जमीन व अवैध संबंध में विवाद के कारण हो सकता है। बहरहाल कापू पुलिस आरोपित के गिरेबान तक पहुंचने गांव के ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं पूरे घटनाक्रम की जानकारी पत्रकार वार्ता में देने की बात कही जा रही है।