छत्तीसगढ़
मिशन स्कूल के ग्राउंड में आज फाइनल मैच, जिसमें मुख्य अतिथि पार्षद चंद्रलोक सिंह
कोरबा- आज मिशन स्कूल के ग्राउंड में मैच का फाइनल मैच था जिसमें मुख्य अतिथि पार्षद चंद्रलोक सिंह को बनाया गया प्रथम प्राइस चंद्रलोक सिंह पार्षद की तरफ से दिया गया बालकों के खिलाड़ियों को खिलाड़ी के ग्रुप का नाम बालको प्रीमियम और दूसरा पुरस्कार उपविजेता टीम को जो की डारी की टीम थी उसको रवि सिंह चंदेल की तरफ से दिया गया क्रिकेट कमेटी गोल्डन क्रिकेट क्लब कोरबा के तरफ से खेल का प्रोग्राम किया गया था.
[1/2, 8:57 PM] Chandralok Singh: इसमें प्रमुख रूप से शामिल चंद्रलोक सिंह पार्षद गोलू पांडे पार्षद रवि सिंह चंदेल पूर्व पार्षद रवि महाराज गौरव मिश्रा और समिति के सदस्य लोग शामिल थे