KORBA: ट्रेन पर पत्थरबाजी नाबालिग गिरफ्तार
कोरबा- आरपीएफ ने ट्रेनों में पत्थरबाजी करने के मामले में एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया बालक अपने साथियों के साथ खेल-खेल में पत्थर फेंका करता था। सूचना मिलने के बाद आरपीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
कोर्ट में पेश करने के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। रेलवे सुरक्षा पोस्ट कोरबा के जवानों के अनुसार दीपका व सीपत के बीच बिछी नई रेल लाइन में कुछ बच्चे लगातार पत्थरबाजी कर रहे थे।
शिकायत मिलने के बाद वे मौके पर पहुंचे और एक बालक को गिरफ्तार कर लिया। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाने की बात कही है।
आरपीएफ प्रभारी आरएस चन्द्रा ने बताया कि बच्चे अनजाने में ट्रेनों में पत्थरबाजी कर रहे थे। यात्री ट्रेन और मालगाड़ियों में पत्थरबाजी की शिकायत लगातार मिल रही थी। जिस पर मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई है।