छत्तीसगढ़

KORBA : ट्रेलर चालकों से लूटपाट करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

कोरबा- लूटपाट करने वाले आरोपियों को हरदीबाजार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। विजय सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि तिवरता कोल बिनेफिकेशन कंपनी का तीन ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 12 बीएच 3601, सीजी 10 एएल 5701 रवि रात्रे, सीजी 12 एयू 7701 में कोयला लोड कर धतुरा कोल वासरी जा रहे थे।

तभी ग्राम धतुरा के पास  संजय कुमार सूरी , परमेष्वर जांगड़े , विजय कुमार कष्यप, अकबर आयाम और आर्यन सिंह करपे ट्रेलर वाहन को रोककर रूपये की मांग रहे थे। प्रार्थी के द्वारा पैसा नहीं देने पर मां बहन की बुरी बुरी गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर तीनों गाड़ी का शीशा तोड़ फोड़ करने लगें और गाड़ी के शीशा को पत्थर से मारकर तोड़ फोड़ किये है।

जिसकी शिकायत पर अपराध क्रमांक 19/2024 धारा 294, 506, 323, 147, 148, 327, 427, 341 भादवि. कायम कर हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। उसे क्षेत्र में पुलिस को पहले से इस तरह के घटनाओं की शिकायत आ रही थी। पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button