KORBA: ड्यूटी से लौट रहे बाइक सवार युवक की ट्रेलर से टकराकर की हुई मौत
कोरबा- दीपका खदान में रात्रिकालीन ड्यूटी करके सुबह घर लौट रहे ग्रामीण की बाइक सड़क पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई। गंभीर चोट लगने से ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। चैतमा चौकी अंतर्गत गोपालपुर निवासी सुनील उर्फ सोनू सारथी (32) दीपका खदान में काम करता था।
शुक्रवार को उसकी रात्रिकालीन ड्यूटी थी। ड्यूटी करने के बाद शनिवार की सुबह 6 बजे वह अपने बाइक सीजी- 12-एआर-1937 में घर लौट रहा था। इस दौरान दीपका-चैतमा के बीच मांगामार के पास सड़क पर ट्रेलर खड़ी थी। दूर से नजर नहीं आने की वजह से ट्रेलर के पीछे सुनील की बाइक टकरा गई। हादसे में सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही सुनील मौत हो गई।
घटना की सूचना ग्रामीणों ने दीपका पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मामले मे मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस मामले में जांच कर रही है। हमारे चैतमा प्रतिनिधी सीपी जायसवाल के मुताबिक एक भाई व दो बहन के परिवार में सुनील इकलौता कमाऊ पुत्र था।