छत्तीसगढ़राजनीती

भाजपाइयों की शक्ल में गुंडों का नंगा नाच! वाल्मीकि आवास के पास अब्दुल रहमान की प्रचार गाड़ी पर हमला, ड्राइवर को दौड़ाकर पीटा

कोरबा, वार्ड 26: नगर निगम चुनाव में अब्दुल रहमान (टॉर्च छाप) की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा खेमे में हड़कंप मचा हुआ है। हार सामने देख भाजपाइयों की शक्ल में घूम रहे गुंडे अब खुलेआम लोकतंत्र का गला घोंटने पर उतर आए हैं। पहले रहमान के प्रचार पोस्टर फाड़े गए थे, और अब वाल्मीकि आवास के पास उनकी प्रचार गाड़ी के ड्राइवर को सरेआम दौड़ाकर पीट दिया गया।

गुंडों ने प्रचार गाड़ी को घेरा, ड्राइवर को घसीटा और पीटना शुरू कर दिया

सूत्रों के मुताबिक, जब अब्दुल रहमान की प्रचार गाड़ी वाल्मीकि आवास के पास पहुंची, तो भाजपा समर्थकों के वेश में घूम रहे गुंडों ने उसे जबरन रोक लिया। गाड़ी में सवार ड्राइवर और साउंड ऑपरेटर से गाली-गलौज की गई, फिर ड्राइवर को जबरदस्ती नीचे उतारकर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया।

वीडियो आया सामने – गुंडागर्दी का मिला सबूत

इस पूरे हमले का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह गुंडों की टोली एक निर्दोष ड्राइवर पर टूट पड़ी। भीड़ में कुछ लोग उसे बचाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गुंडों ने किसी की नहीं सुनी। भाजपा की इस हरकत ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे चुनाव हारते देख बौखला गए हैं और अब हिंसा के दम पर माहौल बिगाड़ना चाहते हैं।

जनता में गुस्सा, अब्दुल रहमान के समर्थन में और मजबूती

इस घटना के बाद वार्ड 26 की जनता में जबरदस्त आक्रोश है। लोग कह रहे हैं कि भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है – न विकास, न मुद्दे, बस गुंडागर्दी! लेकिन जनता अब डरने वाली नहीं, बल्कि और मजबूती से अब्दुल रहमान के साथ खड़ी हो गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button