छत्तीसगढ़
CG Election 2023: 13 नवंबर को पीएम मोदी की रैली, जनसभा को करेंगे संबोधित

बिलासपुर संभाग क्षेत्र के मुंगेली विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम की रैली सुबह 11 बजे बछेरा (जमकुही) बायपास रोड के पास मे होने जा रही है। प्रोटोकॉल के हिसाब से 11 बजे से 11.40 तक समय निर्धारित है। उसके बाद चुनावी सभा के लिए महासमुद जायेंगे और वहा आम सभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री के आम सभा में मुंगेली, लोरमी, तखतपुर, बिल्हा, और नवागढ़ के भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील करेंगे। मुंगेली विधानसभा से पुन्नूलाल मोहले, लोरमी विधानसभा से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, तखतपुर विधानसभा से धर्मजीत सिंह, बिल्हा विधानसभा से धरमलाल कौशिक, और नवागढ़ विधानसभा से दयालदास बघेल चुनावी मैदान में हैं।