
मुंबई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक टीवी एक्ट्रेस ने अपने मेल को-स्टार पर गंभीर आरोप लगाया है. एक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि होली पार्टी के दौरान उनके साथ छेड़छाड़ की गई है. एक्ट्रेस ने मेल को-स्टार पर होली के मौके पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है. अभिनेत्री ने मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है.
होली के मौके पर छेड़छाड़
टीवी एक्टर पर होली के मौके पर पीड़िता को गलत तरीके से छूने का आरोप है’. इस खबर के आने के बाद से टीवी इंडस्ट्री में तहलका मच गया है और एक बार फिर से महिला सुरक्षा का मुद्दा उठ खड़ा हुआ है. अभी इस मामले में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है.
पीड़िता ने दर्ज करवाई FIR
बता दें कि होली के मौके पर मुंबई की टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में बड़े लेवल पर पार्टीज होती हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि आरोपी मेल को-स्टार ने होली के बहाने उनके साथ ना सिर्फ अभद्र व्यवहार किया, बल्कि उनको गलत तरह से छूने की कोशिश की. इसके बाद उन्होंने आरोपी के खिलाफ मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है. फिलहाल मामले में अपडेट आनी बाकी हैं.