छत्तीसगढ़: बीजापुर-दंतेवाड़ा में नक्सलियों पर बड़ा एक्शन, एनकाउंटर में 18 ढेर

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. गंगालूर पीएस लीमिट के पास बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही थी. इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 18 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. बीजापुर पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है.
गंगालूर पीएस लीमिट के पास गुरुवार को बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. सुरक्षाबल नक्सलियों के खिलाफ मुहीम चला रहा है और इनका खात्मा करने के लिए तलाशी अभियान जारी है.
दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ चल रही है. नक्सलियों को सबक सिखाने के लिए फोर्स नक्सलियों के कोर इलाके में घुसी है. दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है. इसी बीच अब तक 18 नक्सलियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है.
बीजापुर इलाके में पिछले महीने भी ऑपरेशन हुआ था. यह ऑपरेशन बीजापुर के इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में हुआ था. सुक्षाबल और नक्सलियों के बीच भारी मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में 31 नक्सलियों को ढेर किया गया था. वहीं, दोनों तरफ से गोलीबारी की जा रही है. इसी के चलते सेना को भी नुकसान हुआ था दो सुरक्षाकर्मी ऑपरेशन में मारे गए थे.