25 कलाकारों से धोखाधड़ी, स्टार क्रिकेटर के नाम पर ठगा, मशहूर एक्टर को दिया 40 लाख का ऑफर

बॉलीवुड सेलेब्स के साथ ही लोग टीवी कलाकारों को भी काफी पसंद करते हैं. टीवी सेलेब्स सिर्फ छोटे पर्दे पर ही अपने किरदार से चर्चा में नहीं रहते हैं, बल्कि वो सोशल मीडिया पर भी चर्चा में रहते हैं और टीवी एड में भी देखने को मिलते हैं. कई मशहूर टीवी सेलेब्स की कमाई का जरिया ब्रांड एंडोर्समेंट भी है, लेकिन हाल ही में करीब 25 टीवी कलाकारों को एक विज्ञापन के लिए काम करना महंगा पड़ गया. क्योंकि उन्हें एड कंपनी ने विज्ञापन के पैसे नहीं दिए. इस मामले में मशहूर एक्टर अर्जुन बिजलानी ने बड़ा खुलासा किया है.
अर्जुन बिजलानी, अंकिता लोखंडे, जय भानुशाली और तेजस्वी प्रकाश जैसे पॉपुलर टीवी सितारों को एनर्जी ड्रिंक के लिए पैसे नहीं मिलने के आरोप लगे हैं. लेकिन अब अर्जुन ने बताया कि उन्होंने इस ब्रांड से खुद को पीछे कर लिया था. कंपनी ने उन्हें 40 लाख रुपये का ऑफर दिया था और स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव के भी ब्रांड से जुड़ने की बात कही थी, लेकिन उन्हें मामला संदिग्ध लगा और उन्होंने इसके लिए काम नहीं किया. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा. पुलिस ने पांच लोगों को अरेस्ट कर लिया था. आइए आपको पूरा मामला विस्तार से बताते हैं.
अर्जुन बिजलानी को दिया था ऐसा लालच
अर्जुन बिजलानी ने इस मामले को लेकर बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने खुद को भाग्यशाली माना कि वो इस झांसे में आने से बच गए. पहले उन्हें पांच रील कोलैब के लिए 40 लाख रुपये दिए जाने थे. एक रील के लिए आठ लाख रुपये मिल रहे थे. वहीं, अर्जुन को विश्वास दिलाने के लिए कंपनी की तरफ से झूठ कहा गया कि ब्रांड से सूर्यकुमार यादव जैसे क्रिकेटर भी जुड़े हुए हैं. जब अर्जुन ने कहा कि क्या मुझे सूर्यकुमार यादव से बात करनी चाहिए तो उनसे कहा गया कि इसकी कोई जरूरत नहीं है. तब उन्हें आशंका हुई और उन्होंने ब्रांड के लिए काम नहीं किया. बाद में मामला पुलिस तक पहुंचा. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.
ये है पूरा मामला
सेलिब्रिटी मैनेजर रोशन गैरी बिंदर ने इस मामले में खुलासा किया कि एक एनर्जी ड्रिंक कंपनी ने उन्हें कॉल किया था और 25 कलाकारों को साइन करने के लिए कहा था. इसके बाद कंपनी की तरफ से रोशन को 10 लाख रुपये पेमेंट की रसीद भेजी गई. लेकिन उनके एकाउंट में पैसा नहीं आया. बाद में मुंबई में ब्रांड के प्रमोशन के लिए उन्हें एक पार्टी में 100 सेलेब्स को लाने के लिए कहा था. जिसमें से 25 सेलेब्स को एड के लिए चुन लिया गया था.
पुलिस ने 5 लोगों को किया अरेस्ट
एनर्जी ड्रिंक के एड के लिए 1.32 करोड़ की डील तय हुई. कलाकारों ने एड शूट किया और सोशल मीडिया पर रील्स भी शेयर की. रोशन के मुताबिक सेलेब्स को 2 लाख और 90 हजार के दो चेक दिए गए थे, लेकिन ये चेक बाउंस हो गए. इसके बाद उन्हें समझ आ गया कि कुछ गड़बड़ है और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल इस केस में पांच लोग पुलिस की गिरफ्त में हैं, जिनके नाम फैसल रफीक, अब्दुल, तनिष छेड़जा, मनु श्रीवास्तव और ऋतिक पांचाल हैं.
ये सेलेब्स हैं शामिल
जो सेलेब्स इस मामले में शामिल हैं उनमें अंकिता लोखंडे, तेजस्वी प्रकाश, जय भानुशाली के अलावा आयुष शर्मा, अभिषेक बजाज, भूमिका गुरांग, ध्वनि पवा, सना मकबूल, नियती फतनानी, पार्थ कलनावत, समर्थ जुरैल, हेली शाह, कशिश, अंकित गुप्ता, मोहित मलिक, जन्नत जुबैर, करण कुंद्रा, मिकी शर्मा, रिद्धिमा पंडित, आद्रिजा रॉय, विभा आनंद, बसिर अली और विजयेंद्र कुमेरिया का नाम है.