प्रियंका-दीपिका के बाद कियारा आडवाणी ने भी कर दिया कमाल, साउथ की 300 करोड़ी फिल्म के लिए ली मोटी रकम!

लगता है साउथ वाले हिंदी सिनेमा की हीरोइन्स को बॉलीवुड वालों से ज्यादा और अच्छी फीस दे रहे हैं. बीते दिनों खबर आई थी कि 1000 करोड़ के बजट में बन रही SSMB29 के लिए मेकर्स ने Priyanka Chopra को 30 करोड़ की मोटी रकम फीस के तौर पर दी है. इस फिल्म में Mahesh Babu लीड रोल में हैं और एसएस राजामौली इसे डायरेक्ट कर रहे हैं. माना जा रहा है कि इतनी बड़ी रकम प्रियंका को फिल्म में विलेन बनने के लिए दी गई है. इसी बीच अब ये खबरें आ रही हैं कि कियारा आडवाणी को Yash की Toxic के लिए काफी मोटी रकम दी गई है.
कियारा आडवाणी और यश की बड़े बजट की पैन-वर्ल्ड फिल्म ‘टॉक्सिक’ लंबे वक्त से सुर्खियों में हैं. फिल्म से जुड़े अपडेट्स पर फैन्स की निगाहें जमी रहती हैं. कियारा ने इंडस्ट्री में कई हिट फ़िल्में दी हैं, लेकिन उनकी पिछली फ़िल्म गेम चेंजर ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. वहीं मां बनने की खबर सभी के साथ शेयर करने के बाद कियारा ने फरहान अख़्तर की ‘डॉन 3’ भी छोड़ दी है. इसके बावजूद, कियारा मेकर्स की भरोसेमंद पसंद बनी हुई हैं.
‘टॉक्सिक’ के लिए कियारा ने ली इतनी फीस
रिपोर्ट की मानें तो ‘टॉक्सिक’ के लिए कियारा आडवाणी को 15 करोड़ फीस मिल रही है. हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है ये कह पाना मुश्किल है. लेकिन अगर ये खबरें सही साबित होती हैं तो कियारा भी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हो जाएंगी. प्रियंका जहां SSMB29 के लिए 30 करोड़ ले रही हैं. वहीं दीपिका पादुकोण ने कल्कि 2898 एडी के लिए 20 करोड़ की रकम वसूली थी. अब कियारा ने 15 करोड़ वसूले हैं.
कियारा आडवाणी के लिए खास है साल 2025
इतना ही नहीं कियारा के पास ‘वॉर 2’ भी है, जिसमें वह ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ काम करती हुई नजर आएंगी. इन प्रोजेक्ट्स के साथ, 2025 उनके लिए एक बड़ा साल होने वाला है. हालांकि टॉक्सिक के लिए उनकी फीस के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ कियारा के करियर के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है. फिल्म के लीड एक्टर यश की फैन फॉलोइंग बेहद कमाल की है.