IG बिलासपुर रेंज द्वारा कोरबा जिले का दो दिवसीय निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

कोरबा, 21 मार्च । बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) डॉ. संजीव शुक्ला (भा.पु.से.) द्वारा कोरबा जिले का दो दिवसीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न थाना परिसरों, पुलिस कार्यालयों एवं पुलिस बल की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। 20 मार्च 2025 को थाना दीपका का निरीक्षण किया गया, जहां अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों की समीक्षा एवं पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
21 मार्च 2025 को सुबह परेड निरीक्षण संपन्न हुआ, जिसमें पुलिस अधीक्षक (SP) कोरबा, सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के साथ कोरबा पुलिस के सभी राजपत्रित एवं अराजपत्रित अधिकारियों सहित कुल 152 अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके पश्चात पुलिस वाहनों का निरीक्षण किया गया, जिसमें उनकी तकनीकी स्थिति, कार्यक्षमता एवं रखरखाव की विस्तृत जांच की गई। यह सुनिश्चित किया गया कि सभी वाहन आपातकालीन परिस्थितियों में तत्परता से कार्य करने के लिए पूर्णतः सक्षम हों।

इसके बाद जनदर्शन (दरबार) आयोजित कर पुलिस परिवार के सदस्यों की समस्याएं सुनी गईं, तथा उनके समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।
इसके पश्चात CSP कोरबा कार्यालय का निरीक्षण किया गया, जहां पुलिस प्रशासनिक कार्यों, लंबित प्रकरणों, अपराध विवेचना की प्रगति एवं दैनिक कार्य प्रणाली की समीक्षा की गई।

निरीक्षण के दौरान IG डॉ. संजीव शुक्ला (भा.पु.से.) ने पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को अनुशासन, संयमित व्यवहार एवं जनसेवा को सर्वोपरि रखते हुए कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस कर्मियों को आम जनता से संवाद में संयम एवं संवेदनशीलता बनाए रखने की सलाह दी।