जनता के बीच 24×7 रहेंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, जनसंपर्क विभाग ने लॉन्च किया ऐप

मध्यप्रदेश सरकार अब जनता के और करीब आ गई है. जनता सरकार से जुड़ी खबरों, कैबिनेट के फैसलों, आर्टिकल और फोटो सहित कई जानकारियों को एक क्लिक में हासिल कर सकेगी. दरअसल प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 25 मार्च को जनसंपर्क विभाग यानी mpinfo.org का मोबाइल एप लॉन्च किया.
इस एप के जरिये सरकार जनता के बीच और आसानी से संवाद कर सकेगी. सरकार लोगों को एक पल में यह बता सकेगी कि राज्य के विकास के लिए उसकी प्लानिंग क्या है. यह एप एंड्रॉयड बेस्ड है. इसे गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इसे डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जनसंपर्क एमपी लिखना होगा.
मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण
गौरतलब है कि यह एप अपने आप में बेहद खास है. इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा. मुख्यमंत्री-मंत्रीगणों से जुड़े समाचार सिंगल क्लिक पर हासिल किए जा सकेंगे. इस एप पर समाचार, फोटो गैलरी, वीडियो गैलरी, मंत्री परिषद के निर्णय, आलेख, मंत्रिमंडल की सूची, कमिश्नर-कलेक्टर की सूची, मध्यप्रदेश के शासकीय विभाग, उनकी वेबसाइट की लिंक और जिलों के समाचार आसानी से मिलेंगे.
वॉइस सर्च की सुविधा भी
जनसंपर्क के इस एप पर स्क्रीन रीडर की भी सुविधा दी गई है. इससे यूजर आसानी से समाचार सुन सकेंगे. एप में वॉइस सर्च की सुविधा दी गई है. इससे यूजर आसानी से आवश्यकता अनुसार कंटेंट सर्च कर सकते हैं. एप पर वॉट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करने की लिंक दी गई है. इससे सुगमता से कंटेट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा सकेगा. इसमें पुश नोटिफिकेशन की सुविधा भी दी गई है. इसके जरिये समाचार को सभी यूजर्स तक पुश किया जा सकता है.