Chhorii 2 Teaser: पहले से ज्यादा खौफ, पहले से ज्यादा खतरा…’छोरी 2′ का टीजर जारी, रिलीज डेट का भी हुआ ऐलान

साल 2021 में नुसरत भरूचा ‘छोरी’ के नाम से एक हॉरर फिल्म लेकर आई थीं. फिल्म को लोगों का काफी प्यार मिला था. अब चार साल के बाद नुसरत छोरी के दूसरे पार्ट के साथ वापस आ रही हैं. मेकर्स ने ‘छोरी 2’ की रिलीज डेट बता दी है, साथ ही टीजर भी जारी कर दिया है.
मंगलवार को ‘छोरी 2’ का टीजर आया है, जिसमें पहले पार्ट से ज्यादा खौफ और पहले पार्ट से ज्यादा खतरा देखने को मिल रहा है. नुसरत एक बार फिर से साक्षी के रोल में नजर आ रही हैं, जो अपनी बेटी के लिए लड़ती दिख रही हैं. टीजर में मेकर्स ने बीच-बीच में कुछ कैप्शन भी शामिल किए हैं. एक जगह मेकर्स ने लिखा, “वो खेत फिर से.” वहीं दूसरी जगह पर लिखा, “वो खौफ फिर से.”
रोंगटे खड़े कर देगा ‘छोरी 2’ का टीजर
ये टीजर रोंगटे खड़े कर देना वाला है. इस बार मेकर्स ने सोहा अली खान को भी कास्ट किया है. उनका किरदार काफी ज्यादा खतरनाक लग रहा है. इस फिल्म में हमें नुसरत और सोहा एक दूसरे के आमने-सामने नजर आएंगी. दोनों को एक साथ देखना दिलचस्प रहेगा.
पिछले पार्ट की तरह इस बार भी विशाल फुरिया ने ही डायरेक्शन की जिम्मेदारी संभाली है. फिल्म को लिखने की जिम्मेदारी भी उनके कंधों पर ही थी. इस फिल्म को रिलीज होने में ज्यादा समय नहीं बचा है. 11 अप्रैल को ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
2 सालों के बाद फिल्म का हिस्सा हैं सोहा
लगभग 2 सालों के बाद सोहा अली खान किसी फिल्म में नजर आने वाली हैं. इससे पहले वो साल 2023 में ‘साउंड प्रुफ’ नाम की शॉर्ट फिल्म में दिखी थी. वहीं अब ‘छोरी’ के जरिए वापसी करने को तैयार हैं. ‘छोरी 2’ के अलावा वो ब्रिज नाम की फिल्म में भी नजर आने वाली हैं. ब्रिज अभी प्रोडक्शन फेज में है.