‘पीरियड्स ने मुझे रेप से बचा लिया’, हमास के चंगुल से बची 31 साल की इलाना ने सुनाई खौफनाक आपबीती

हमास की कैद में बंद इजराइल की एक महिला इलाना ग्रिचोव्स्क ने बड़ा खुलासा है. ग्रिचोव्स्क के मुताबिक 7 अक्टूबर 2023 को उसे हमास के कैदियों ने गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद उसे बाइक से एक जगह ले जाया गया. ग्रिचोव्सक का कहना है कि जब उसे होश आया तो वो एक फर्श पर पड़ी हुई थी, जहां उसके कपड़े उतरे थे और सामने हमास के 7 बंदूकधारी जवान खड़े थे.
द न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में ग्रिचोव्स्क ने कहा है कि मैं दर्द से कराह रही थी. मुझे नहीं पता था कि मैं वहां क्यों लाई गई हूं. मैंने उन लोगों को बताया कि मुझे अभी पीरियड्स है. हमास के लड़ाके इस पर हंसने लगे. ग्रिचोव्स्क का कहना है कि पीरियड्स की वजह से ही उनके साथ हमास के लड़ाकों ने कोई गलत काम नहीं किया. नहीं तो उस दिन उनके साथ रेप की घटना हो सकती थी.
हमास के लड़ाकों से शादी कराने की कही बात
ग्रिचोव्स्क के मुताबिक कैद में जाने के बाद मैंने कुछ दिन वहां बिताए. इसके बाद मेरे लोकेशन को बदल लिया गया. यहां मुझे लड़ाकों ने कहा कि अब तुम्हारी शादी यहीं पर हमास के लड़ाकों से करा दी जाएगी, जहां पर तुम सिर्फ बच्चा पैदा करोगी.
ग्रिचोव्स्क के मुताबिक जब कैदियों को छोड़ने की डील हो गई तो एक हमास के लड़ाके उसके पास आए. उस लड़ाके ने कहा कि तुम्हारा डील हो भी जाएगा तो तुम्हें नहीं जाने देंगे. मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं. इसके बाद उस लड़ाके इलाना के हाथ से कंगन उतरवा लिए.
हमास के कैद में कैसे आई इलाना, खुलासा
इलाना का कहना है कि उनका परिवार मैक्सिको से पलायन कर इजराइल के किबुत्ज शहर को अपना ठिकाना बनाया. 31 साल की इलाना ने यहीं पर शादी की. इलाना अपने पति के साथ मिलकर यहां काम कर रही थी, लेकिन अक्टूबर में जब हमास ने किबुत्ज पर हमला कर दिया, तो इलाना फंस गई.
इलाना का कहना है कि गिरफ्तार करने के बाद हमास के 2 लड़ाके उसे बाइक से ही गाजा की ओर ले गए. एक लड़ाका बाइक चला रहा था, जबकि दूसरा लड़ाका उसे पीछे से दबोच के बैठा था.
इलाना का कहना है कि उसके पति को हमास ने अभी तक कैद में रख रखा है. इलाना के मुताबिक कई बार उसे मरने की इच्छा हुई, लेकिन उसने आखिर में लोगों के लिए लड़ने और आवाज उठाने का फैसला किया.