KORBA: गाड़ी पार्क करने के बाद दिए 100 रूपए, चिल्लर मांगी तो बेल्ट -डंडे से की पिटाई

कोरबा- कोरबा के मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में पार्किंग को लेकर विवाद हुआ है। इसके बाद करीब आधा दर्जन वाहन स्टैंड कर्मचारियों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। युवक ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस से की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवक का नाम ग्राम गोढ़ी निवासी भानू कुमार है। भानू मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में प्रसव के लिए अपनी पत्नी को भर्ती कराया है। भानू ने बताया कि वह अपनी गाड़ी लेकर मेडिकल कॉलेज के वाहन स्टैंड पहुंचा और पार्क किया। पार्किंग शुल्क पटाने के लिए उसने सौ रुपए का नोट दिया और चिल्लर की मांग की।
बेल्ट -डंडे से की पिटाई
कर्मचारियों ने चिल्लर देने से मना कर दिया, जिसके बाद भानू गुस्से में आ गया और पास में रखी कुर्सी को लात मार दिया। इससे गुस्साएं वाहन स्टैंड के आधा दर्जन कर्मचारियों ने उस पर हमला कर दिया और गाली-गलौज करने लगे। इतना ही नहीं कर्मचारियों ने मिलकर भानू की बेल्ट-डंडे से उसकी जमकर पिटाई कर दी।
मना करने के बाद भी दौड़ा-दौड़ा कर मारते रहे कर्मचारी
भानु ने बताया कि जब उसने ऐसा करने से मना किया तो इसके बाद भी कर्मचारी नहीं मानें और दौड़ा-दौड़ा कर मारते रहे। इसके बाद कुछ लोग बीच-बचाव करने आए और पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि मामले को दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।