शेयर बाजार ने नहीं छोड़ा गिरावट का मोड़, निवेशकों के एक मिनट में डूबे 2.39 लाख करोड़

वित्त वर्ष के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार ने फिर से गिरावट का मोड़ पीछे नहीं छोड़ा है. वो उसी मोड़ पर अड़ा हुआ है. जिसकी वजह से देश के रिटेल निवेशकों को मोटा नुकसान उठाना पड़ रहा है. शेयर बाजार के आंकड़ों को देखें तो बीएसई ओपन के होने के एक मिनट के अंदर 600 से ज्यादा अंक गंवा गया और निवेशकों को 2.39 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो गया. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी 180 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली.
शेयर बाजार के जानकारों की मानें तो शेयर बाजार पर ट्रंप टैरिफ का थ्रेट साफ देखने को मिल रहा है. 2 अप्रैल से दुनियाभर में रेसीप्रोकल टैरिफ लागू हो जाएगा. जिसका असर भारत पर भी देखने को मिलेगा. वैसे इस टैरिफ को न्यूट्रलाइज करने के लिए देश के कई मंत्रालय और अधिकारी लगे हुए हैं. लेकिन अभी तक वैसी सफलता नहीं हासिल हो सकी है, जिसकी उम्मीदें लगाई जा रही थी. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार में किस तरह के आंकड़े देखने को मिल रहे हैं.
शेयर बाजार में गिरावट
शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स भले ही सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर करीब 120 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा हो, लेकिन 9 बजकर 16 मिनट मिनट पर 639 अंकों की गिरावट के साथ 77 हजार अंकों के लेवल से नीचे जाते हुए 76,775.79 अंकों पर पहुंच गया था. वैसे सेंसेक्स गिरावट के साथ 76,882.58 अंकों पर ओपन हुआ था. सेंसेक्स में शुक्रवार को भी गिरावट देखने को मिली थी.
वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी 9 बजकर 40 मिनट पर 23 अंकों की मामूली तेजी के साथ 23,542.40 अंकों पर कारोबार रहा है, लेकिन कुछ ही सेकंड में निफ्टी 180 अंकों की गिरावट के साथ 23,339.10 अंकों पर पहुंच गई थी. आंकड़ों को देखें तो निफ्टी 23341.10 अंकों पर ओपन हुई थी और शुक्रवार को गिरावट के साथ 23,519.35 अंकों निफ्टी बंद हुआ था.
किन शेयरों में गिरावट
वहीं दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो बीएसई पर बैंकिंग और आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. 9 बजकर 45 मिनट पर इंफोसिस में 1.60 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक और टीसीएस के शेयरों में एक और उससे ज्यादा फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. मारुति, कोटक बैंक, सनफार्मा, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक के शेयरों में एक फीसदी से कम की गिरावट देखी जा रही है.
वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 5 फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है. पॉवरग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडानी पोर्ट, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, जोमाटो, एसबीआई, टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनीलीवर, आईटीसी, टाटा स्टील, टाइटन, रिलायंस आदि शेयरों में 0.17 फीसदी से लेकर 2 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिल रहा है.
निवेशकों के एक मिनट में डूबे 2.39 लाख करोड़
वैसे शेयर बाजार ने निवेशकों को एक मिनट के अंदर ही डरा दिया था. आंकड़ों को देखें तो निवेशकों के एक मिनट में दो लाख करोड़ रुपए से ज्यादा डूब गए थे. वास्तव में बीएसई के मार्केट कैप के आधार पर निवेशकों का फायदा और नुकसान तय होता है. शुक्रवार को जब शेयर बाजार बंद हुआ था तो बीएसई का मार्केट कैप 4,12,87,646.50 करोड़ रुपए था. जो शेयर बाजार खुलने के एक मिनट के भीतर 4,10,48,016.89 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. इसका मतलब है कि निवेशकों को 2,39,629.61 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ.