नेशनल

दलित बच्चे ने पी लिया टीचर के बोतल से पानी, बदले में तोड़ दीं उसकी उंगलियां… केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक दलित छात्र को टीचर की बोतल से पानी पीना महंगा पड़ गया. टीचर ने गुस्से में छात्र को इतना पीटा कि उसके हाथ की उंगलियां टूट गईं. पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपी छात्र के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोप है की टीचर ने दलित छात्र को स्कूल में कमरे में बंदकर पीटा. उसे जातिसूचक गालियां दी गईं. पीड़ित छात्र के परिजनों के मुताबिक, टीचर की पिटाई से उसके हाथ की दो उंगलियां टूटी हैं.

 

पीड़ित छात्र के परिजन आरोपी टीचर के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसपी के पास पहुंचे और उन्हें घटना से अवगत कराया. एसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामला मैनपुरी जिले के किशनी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव हरीपुर स्थित नरेंद्र प्रताप सिंह मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है.

टीचर की बोतल से पी लिया पानी

जानकारी के मुताबिक, स्कूल में गांव कैथाली निवासी दलित दशरथ सिंह का बेटा 12वीं का छात्र है. आरोप है कि 29 मार्च को वह पढ़ने के लिए स्कूल गया था. इस बीच गर्मी लगने पर उसे प्यास लगी. क्लास में टेबल पर पानी की बोतल रखी थी. उसने बोतल उठाकर उसमें भरा पानी पी लिया. वो बोतल टीचर मंगल सिंह की थी. जब टीचर ने छात्र द्वारा बोतल से पानी पीते देखा तो वह गुस्से में लाल हो गया. उसने छात्र को क्लास रूम में बंद कर दिया.

 

जमकर की पिटाई, टूट गईं उंगलियां

आरोप है कि टीचर गुस्से में छात्र को खींचते हुए क्लास रूम में ले गया. उसने वहां उसकी डंडे से जमकर पिटाई लगाई. इस बीच छात्र दर्द से चीखता रहा लेकिन टीचर की कोई रहम नहीं आया. उसके बाद छात्र करहाता हुआ घर पहुंचा. उसने अपने परिजनों को पूरी घटना के बारे में बताया. बेटे के चोट देख परिजन उसे अस्पताल लेकर गए. जांच में पता चला कि उसके हाथ की दो उंगलियां टूट गई हैं. नाराज परिजन छात्र को लेकर एसपी के पास पहुंचे. उन्होंने उनसे शिकायत की. एसपी ने आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button