खेल

पहले रिजवान, फिर हारिस रऊफ का हेलमेट तोड़ा, न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज के कहर के आगे पाक खिलाड़ी ने छोड़ा मैदान

हैमिल्टन वनडे में न्यूजीलैंड के 23 साल के गेंदबाज विल ओ राउर्की का कहर पाकिस्तान पर टूटा है. ये कहर उन्होंने विकेटों का ढेर लगाके नहीं बरपाया बल्कि पाकिस्तानी बल्लेबाजों के दिल-दिमाग में अपने नाम का खौफ पैदा करके किया है. विल ओ राउर्की ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को चोट पहुंचाकर अपनी धाक जमाई है. न्यूजीलैंड के लंबी कद काठी के गेंदबाज ओ राउर्की ने अपनी बेजोड़ बाउंसर से कभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों के हेलमेट को निशाना बनाया तो कभी उनके शरीर पर हमला किया. मोहम्मद रिजवान और हारिस रऊफ दो ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन पर ओ राउर्की का कहर ज्यादा बरपा. इनमें हारिस रऊफ की हालत तो उन्होंने ऐसी कर दी कि मैदान ही छोड़ना पड़ गया.

 

राउर्की ने तोड़ा हारिस का हेलमेट

हारिस रऊफ के हेलमेट को विल ओ राउर्की ने निशाना तब बनाया पाकिस्तान की इनिंग का 25वां ओवर चल रहा था. इस ओवर की दूसरी गेंद राउर्की ने बाउंसर डाली, जिसे हारिस भांप नहीं पाए और वो सीधे जाकर हेलमेट में उनके कनपट्टी के पास वाले एरिया में लगी. गेंद इतनी तेज थी कि उसे लगने के बाद हेलमेट का पिछला हिस्सा हल्का टूट गया.

 

मैदान पर आकर फीजियो ने देखी चोट, जाना पड़ा मैदान से बाहर

24.2 ओवर में हारिस रऊफ के हेलमेट पर गेंद लगी, जिसके बाद कन्कशन के नियमों के तहत उन्हें देखने मैदान पर फीजियो को आना पड़ा. इस दौरान काफी देर तक खेल रुका रहा. फीजियो ने हारिस रऊफ की चोट को हर तरह से जांचा परखा, फिर ये फैसला किया कि उन्हें मैदान से बाहर जाना चाहिए. और, हारिस रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए. जिस वक्त वो पवेलियन लौटे 9 गेंदों में 3 रन बनाकर खेल रहे थे.

 

 

रिजवान को भी हेलमेट पर गेंद मार चुके हैं राउर्की

हारिस रऊफ से पहले विल ओ राउर्की इसी मैच में मोहम्मद रिजवान को भी हेलमेट पर गेंद मार चुके हैं. उन्होंने उनकी हाथ और जांघ को भी गेंद से हिट किया है. उनके कहर का असर पाकिस्तान पर कैसा दिखा है, उसका अंदाजा आप इस आंकड़े से भी लगा सकते हैं. पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने जहां बाकी सारे न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के खिलाफ 4 से ज्यादा की इकॉनमी से रन बनाए हैं. वहीं विल ओ राउर्की के खिलाफ उनके रन बनाने की इकॉनमी 3 से भी कम की रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button