खेल

बाबर आजम के दोस्त ने खूब निभाई यारी, 17 गेंदों के अंदर पाकिस्तान की हालत बिगड़ी, अब न्यूजीलैंड से बचना मुश्किल!

न्यूजीलैंड को 300 रनों के अंदर समेटने के बाद पाकिस्तान से बेहतरीन बल्लेबाजी की उम्मीद थी. लेकिन, पाकिस्तान के केस में जो सोचो वैसा होता कहां है? जैसे PCB के अंदर हालात बनते और बिगड़ते हैं, वैसी ही हालत उनकी टीम की भी हैमिल्टन के मैदान पर दिखी. 292 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 17 गेंदों में पाकिस्तान की बल्लेबाजी की हालत माली नजर आई. उसका टॉप ऑर्डर ढह गया. ना बाबर आजम बचे, ना उनके दोस्त. और, जिनके नाम पर जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज है, वो तो सबसे पहले आउट हुए. हैमिल्टन वनडे की ताजा तस्वीरों को देखकर लगता नहीं कि न्यूजीलैंड के हाथों हार से बचना अब पाकिस्तान के लिए आसान रहने वाला है.

 

जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड बनाने वाला सबसे पहले गया

पाकिस्तान को अपनी इनिंग के तीसरे ओवर में पहला झटका अब्दुल्लाह शफीक के तौर पर लगा, जो 11 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए. गनीमत है खाता खुला, नहीं तो अब्दुल्लाह शफीक के नाम पर एक वनडे सीरीज के सभी मैचों में जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज है. ऐसा पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली 3 मैचों की वनडे सीरीज में हुआ था.

बाबर आजम तो गए, दोस्त भी गया… पाकिस्तान की हालत बिगड़ी

2.4 ओवर में अब्दुल्लाह आउट हुए और अगली 3 गेंदों में ही उनकी बल्लेबाजी करने आए बाबर आजम. पाकिस्तान के सबसे बड़े बल्लेबाज का विकेट 3.1 ओवर में गिरा. हालांकि, अनुमान ये था कि क्रीज के दूसरे छोर पर उनके जिगरी दोस्त इमाम उल हक खड़े हैं तो दोनों रंग जमाएंगे. लेकिन, रंग जमा नहीं, उसमें भंग पड़ गया. अब ये भंग पड़ा सो तो ठीक था. लेकिन, उसके बाद दोस्त ने तू चल मैं आया जैसा जो काम किया, उससे पाकिस्तान की हालत और माली हो गई.

 

10 रन के अंदर टॉप ऑर्डर ने किया सरेंडर

इमाम उल हक 12 गेंदों पर 3 रन बनाए, जो कि अपने दोस्त बाबर आजम के आउट होने के 13 गेंदों के बाद आउट हुए थे. इमाम का विकेट 5.3 ओवर में गिरा था. पाकिस्तान ने सिर्फ 10 रन के अंदर अपने टॉप के 3 बड़े विकेट खो दिए, जिससे उसे वो बेहतरीन शुरुआत नहीं मिली, जिसकी दरकार थी. 6 रन पर अब्दुल्लाह आउट हुए. 7 रन पर बाबर आजम और 9 रन के स्कोर पर इमाम उल हक का विकेट गिरा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button