‘सिकंदर’ छोड़िए… सलमान खान-संजय दत्त की फिल्म का ये होगा नाम, शूटिंग कब चालू होगी, ये भी पता लगा

सलमान खान की ‘सिकंदर’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है. पर उम्मीद के मुताबिक आधा है. खैर, फिल्म ने 2 दिनों में 100 करोड़ से ज्यादा पैसे छाप लिए है. इस वक्त सलमान खान के खाते में कई बड़ी फिल्में हैं. पर वो अब किस फिल्म का काम शुरू करेंगे. उनके फैन्स यह सवाल कर रहे थे. इसका जवाब भी मिल गया है. सलमान खान और संजय दत्त की दो हीरो वाली फिल्म का नाम होगा-Ganga Ram. टाइटल देखकर लग रहा है कि पिक्चर में एक गंगा बनेगा और एक राम. खैर, फिल्म को लेकर दो और धांसू अपडेट आए हैं.
सलमान-संजू बाबा की फिल्म का डायरेक्टर कौन?
बीते 2 हफ्तों में संजय दत्त और सलमान खान ने हर जगह कंफर्म किया है कि दोनों एक फिल्म में साथ आ रहे हैं. दोनों पहले भी साथ आ चुके हैं. हालांकि, लंबे वक्त से दोनों की कोई भी फिल्म नहीं आई है. ऐसे में अब दोनों एक दो हीरो वाली फिल्म में दिखने वाले हैं. दोनों की एक्शन फिल्म का नाम होगा ‘गंगा राम’. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, यह सलमान और उनकी SKF (सलमान खान फिल्म्स) बना रही है. हर कोई एक्शन सेट अप पर दोनों को साथ लाने के लिए एक्साइटेड हैं. दो हीरो वाली फिल्म को Krish Ahir बनाने वाले हैं.
डायरेक्टर का सलमान से पुराना कनेक्शन
संजय दत्त और सलमान खान की फिल्म को जो कृष बना रहे हैं, वो सलमान खान की कई फिल्मों के साथ जुड़ चुके हैं. दरअसल वो ‘किसी का भाई किसी की जान’ में क्रिएटिव सुपरवाइजर थे. वहीं, अंतिम द फाइनल ट्रूथ, राधे में एसोसिएट डायरेक्टर का काम किया है. वहीं, रेस 3, टाइगर जिंदा है और ट्यूबलाइट में बतौर असिस्टेंड डायरेक्टर काम किया था.
फिल्म का काम कब होगा शुरू?
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म इसी साल जून या जुलाई तक फ्लोर पर आ जाएगी. इस फिल्म को सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले प्रोड्यूस किया जाएगा. वो या उनकी टीम किसी भी दूसरे स्टूडियो पार्टनर के साथ कोलैब नहीं करेंगे.