एक पति तो दूसरी बनी पत्नी, दो लड़कियों ने आपस में रचा ली शादी, 5 महीने से था रिलेशन

बिहार के बेतिया जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. जिले में दो युवतियों ने एक दूसरे से शादी कर ली. रेखा कुमारी और प्रियंका कुमारी ने साथ जीने-मरने की कसमें खाते हुए मंदिर में विवाह कर लिया.घटना योगापट्टी प्रखंड के डुमरी पंचायत के अहिरौली गांव की है. दोनों की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में रेखा, प्रियंका की मांग में सिंदूर भरती नजर आ रही है और दोनों खुलेआम अपने रिश्ते को स्वीकार कर रही हैं.
शादी के बाद रेखा प्रियंका को अहिरौली अपने घर लेकर गई, लेकिन परिजनों ने इस रिश्ते को मानने से इनकार कर दिया. दोनों को सभी लोग समझाने पर अड़े हुए हैं, लेकिन रेखा और प्रियंका साथ रहने की जिद पर अड़ी हैं.परिवार वालों से मिली जानकारी के मुताबिक, रेखा और प्रियंका आपस में रिश्तेदार हैं. प्रियंका, रेखा की भाभी की बहन है.
5 महीने से था रिलेशन
रेखा और प्रियंका के बीच पिछले पांच महीनों से नजदीकियां बढ़ीं और यह रिश्ता प्रेम में बदल गया. साथ आना-जाना, बातचीत और इसके बाद उन्होंने शादी कर ली. मामला अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है. कुछ लोग इसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता और प्रेम का समर्थन मान रहे हैं, वहीं कई लोग इसे सामाजिक परंपराओं के विरुद्ध बता रहे हैं.
दोनों हैं एक दूसरे के साथ खुश
दुल्हन प्रियंका कुमारी ने कहा कि वह इस शादी से बहुत खुश है लेकिन अगर घरवाले हमें स्वीकार कर लेते तो और भी अच्छा रहता. हर रोज मुझे दुख होता है कि हमारे रिश्ते को परिवार वालों ने स्वीकार नहीं किया. वहीं रेखा का कहना है कि हमारा रिलेशन पांच माह से है. ड्रामा नहीं है. हमने सच में शादी की है. वायरल होने के लिए नहीं कर रही हूं. जिंदगी भर साथ निभाऊंगी. मैं कुछ भी करूं लेकिन घर का खर्चा चलाऊंगी और इसे खुश रखूंगी.साथ ही आरोप लगाया कि उन्हें घर वाले परेशान कर रहे हैं.