खेल

एमएस धोनी हो जाएंगे IPL से रिटायर? ‘माही’ को पहली बार खेलता देखने स्टेडियम पहुंचे मम्मी-पापा

क्या 15 अगस्त 2020 की तरह 5 अप्रैल 2025 की तारीख भी भारतीय क्रिकेट फैंस के दिलो-दिमाग में हमेशा के लिए बस जाएगी? करीब 5 साल पहले 15 अगस्त को भारतीय फैंस का दिल टूट गया था, जब शाम 7 बजकर 29 मिनट पर धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. मगर अब क्या 5 अप्रैल 2025 को धोनी आईपीएल से भी संन्यास ले लेंगे? आईपीएल 2025 के बीच अचानक धोनी फैंस को ये डर सताने लगा है क्योंकि करीब 20 साल के करियर में पहली बार धोनी के माता-पिता उन्हें खेलता हुए देखने के लिए स्टेडियम में पहुंचे हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद से ही धोनी पिछले 5 साल से सिर्फ आईपीएल खेल रहे हैं. मगर इस दौरान अक्सर ये सवाल भी उठता रहा कि क्या वो आईपीएल से भी रिटायर होने वाले हैं. पिछले दो सीजन से ये सवाल ज्यादा तेज हो गए थे. खास तौर पर आईपीएल 2023 में उनकी कप्तानी में टीम के चैंपियन बनने के बाद यही माना जा रहा था कि धोनी शायद संन्यास ले लें. मगर चेन्नई की टीम और फैंस की खातिर धोनी ने वापसी की और पिछले सीजन में भी खेलने उतरे. मगर इस दौरान भी उनके माता-पिता एक बार भी स्टेडियम में उन्हें देखने नहीं पहुंचे.

चेपॉक स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे माता-पिता

मगर आईपीएल 2025 के चौथे मैच में ही अचानक धोनी के माता-पिता को चेन्नई सुपर किंग्स का मैच देखने के लिए पहुंचने की खबर ने फैंस के बीच हलचल और बेचैनी बढ़ा दी है कि क्या धोनी रिटायर तो नहीं होने वाले? दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेपॉक स्टेडियम में शनिवार 5 अप्रैल को मुकाबला शुरू होने से पहले शो के दौरान जियो-हॉटस्टार के एंकर ने इसका खुलासा किया कि धोनी के माता-पिता ये मैच देखने पहुंचे हैं और तुरंत ही ये खबर आग की तरह फैल गई. कुछ देर बाद उन्हें टीवी स्क्रीन पर देखकर तो धोनी फैंस का डर बढ़ ही गया कि कहीं वो अपने थाला को आखिरी बार तो क्रिकेट मैदान पर नहीं देख रहे हैं?

 

20 साल में कभी नहीं देखा कोई मैच

धोनी ने 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद ही वो क्रिकेट की दुनिया में अपनी विस्फोटक बैटिंग के कारण सुपरस्टार बन गए थे. फिर 2007 में पहली बार कप्तान बनकर सीधे उन्होंने भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप जिताकर तहलका मचा दिया था और धोनी का स्टारडम अपने चरम पर पहुंच गया. मगर इस दौरान भी उनके पिता पान सिंह और मां देवकी देवी कभी भी उन्हें देखने के लिए दुनिया के किसी भी स्टेडियम में नहीं पहुंचे थे.

धोनी को सबसे ज्यादा प्यार और दुलार मिला चेन्नई के फैंस से जब 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में उन्हें खरीदा और उसके बाद से ही उन्होंने टीम को 5 बार चैंपियन बना दिया. इस दौरान भी उनके माता-पिता कभी कोई मैच देखने नहीं पहुंचे. मगर अब उनका अचानक इस तरह आना, ये अटकलें लगाने के लिए काफी है कि शायद ये धोनी का आखिरी मैच हो. धोनी आज भी आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं और शायद उनके संन्यास के बाद भी ये रिकॉर्ड हमेशा के लिए बरकरार रहेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button