पाकिस्तानी खिलाड़ी ने खोया आपा, फैंस को मारने दौड़ा, सुरक्षाकर्मी ने किया बीच बचाव, Video

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच माउंट मॉनगनुई में खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान को 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा और उसने ये सीरीज 0-3 से गंवा दी. सीरीज के आखिरी मैच के दौरान एक चौंकाने वाली घटना भी देखने को मिली. मुकाबले के दौरान पाकिस्तान का एक खिलाड़ी फैंस के भिड़ गया. बात इतनी बढ़ गई कि सुरक्षा गार्ड ने इस खिलाड़ी को रोकने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माना. इस घटना के कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
फैंस को मारने दौड़ा पाकिस्तानी खिलाड़ी
पाकिस्तान के क्रिकेटर खुशदिल शाह एक बड़े विवाद में फंस गए हैं. सीरीज के आखिरी मुकाबले के दौरान उन्हें फैंस से लड़ते हुए देखा गया. दरअसल, मुकाबले के दौरान मैदान में मौजूद फैंस ने कुछ टिप्पणी की थी. जिसके बाद खुशदिल शाह ने अपना आपा खो दिया. वह बाउंड्री के पास रेलिंग से कूदकर फैंस के बीच पहुंच गए. वहीं, पाकिस्तान टीम के क्रिकेटर और कुछ सुरक्षाकर्मी खुशदिल शाह को रोकते नजर आ रहे हैं. इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें सामने आई हैं और यह वायरल हो रही हैं.
बता दें, टी20 सीरीज के दौरान भी खुशदिल शाह चर्चाओं में आए थे. तब उन्होंने एक मुकाबले के दौरान बल्लेबाजी करते वक्त न्यूजीलैंड के गेंदबाज फॉकेस को टक्कर मारी थी. जिसके बाद उनके खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया था. उनके ऊपर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया था और उन्हें तीन डिमेरिट प्वॉइंट्स भी मिले थे.
न्यूजीलैंड ने आसानी से जीता मैच
बारिश के चलते दोनों टीमों के बीच ये मैच 42-42 ओवर का खेला गया. जिसमें न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए. दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम 265 रनों के लक्ष्य के जवाब में 40 ओवर में ही 220 पर ढेर हो गई. इसकी सबसे बड़ी वजह बेन सीयर्स रहे. उन्होंने 9 ओवर में महज 34 रन देकर 5 विकेट चटकाए. वहीं, पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टीक सका.