रोमांस के लिए यहां चल रही स्पेशल कैब, थोड़ा महंगा है पर मिलेगी पूरी आजादी

अक्सर पार्कों, ट्रेनों, बसों आदि में प्रेमी जोड़े रोमांस करते नजर आ ही जाते हैं. हालांकि इस दौरान कई बार उन्हें डिस्टर्ब करने के लिए पुलिस आ जाती है या फिर स्थानीय लोग ही टोक देते हैं. ऐसे प्रेमी जोड़ों को अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. उनकी सुविधा के लिए बेंगलुरू में एक स्टार्टअप कंपनी ने स्मूच कैब सेवा शुरू की है. इस कैब में प्रेमी जोड़े अपनी मर्जी से अपना निजी समय बिता सकते हैं. हालांकि कंपनी की इस सेवा को कुछ लोग अप्रैल फूल बता रहे हैं. वहीं कई लोग इस तरह की सेवा का विरोध भी करने लगे हैं.
बता दें कि तमाम कैब चालकों ने अपनी गाड़ी में इस तरह का बोर्ड लगा रखा है कि ‘कृपया यहां रोमांस ना करें, ये कैब है आपका घर नहीं’. इस तरह के बोर्ड प्रेमी जोड़ों के लिए थोड़े परेशानी भरे थे.इसी बीच आई स्मूच कैब संबंधित नई खबर ने प्रेमी जोड़ों को उत्साह से भर दिया है. इस स्मूच कैब्स में व्यवस्था है कि यात्रा के दौरान प्रेमी जोड़ों को कोई व्यवधान नहीं होगा. बल्कि इन कैब्स में सवार होकर वह अपना गंतव्य बताएंगे और जितने समय तक वह कैब में बिताना चाहते हैं, वह समय बता देंगे. इसके बाद कैब चालक आराम से गाड़ी चलाते हुए उतने समय तक गंतव्य तक पहुंचा देगा.
कंपनी ने रखा प्राइवेसी का पूरा ध्यान
इसमें कैब चालक को भी कोई जल्दी नहीं होगी. उसका काम इतना भर होगा कि धीरे धीरे वह गाड़ी चलाता रहेगा. इस कैब में प्रेमी जोड़ों की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा गया है. इसमें अगली और पिछली सीट के बीच में पर्दा होगा. कैब की खिड़कियां भी अपारदर्शी होंगी. गाड़ी की केबिन पूरी तरह से जीरो नॉइस होगी. इससे गाड़ी के बाहर की आवाज, यहां तक कि अगली सीट से भी कोई आवाज पीछे नहीं जाएगी. इससे बाहर कोई लड़े या चिल्लाए, पीछे बैठे प्रेमी जोड़ों की शांति भंग नहीं होगी.
अन्य कैब से थोड़ी महंगी है सेवा
कंपनी ने बताया कि इस कैब में यात्रा करने में समय थोड़ा ज्यादा जरूर लगता है. यह इसलिए है कि यहां समय नहीं, कैब में सवार होने वालों के निजी पल ज्यादा महत्व रखते हैं. कंपनी ने बताया है कि मैजेस्टिक से जयानगर जाने में वैसे तो 1 घंटे लगते हैं, लेकिन यदि कैब में सवार प्रेमी जोड़े कहते हैं कि उन्हें शाम तक अपने गंतव्य पर पहुंचना है तो वह अपने बताए समय पर ही पहुंचेंगे. इस दौरान पूरे समय गाड़ी सड़क पर चलती रहेगी. हालांकि कैब की गति को प्रेमी जोड़ों की जरूरत और आवश्यकताओं के अनुसार कम या ज्यादा भी किया जा सकता है. चूंकि इस सेवा में समय ज्यादा लग रहा है, इसलिए यह बाकी कैब सेवा से थोड़ी महंगी भी है.