IPL 2025 में जसप्रीत बुमराह की वापसी, RCB के खिलाफ मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस में हुए शामिल

IPL 2025 में लौट आए बुमराह, करने मुंबई इंडियंस के विरोधियों को गुमराह. 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस को अपने होम ग्राउंड पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना करना है. लेकिन, उससे पहले अच्छी बात ये हुई है कि बुमराह ने टीम को जॉइन कर लिया है. हालांकि, बुमराह RCB के खिलाफ मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन पाएंगे, इसे लेकर अभी सस्पेंस है.
बुमराह कब खेलेंगे IPL 2025 में पहला मैच?
बैक सर्जरी के बाद बुमराह BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे थे, जहां से पिछले दिनों एक रिपोर्ट में उन्हें लेकर कहा गया था कि अभी उनकी वापसी पर सस्पेंस है. लेकिन, अब बुमराह के मुंबई इंडियंस को जॉइन कर लेने की खबर सामने आ चुकी है. जहां तक बुमराह के मैच खेलने की बात है, तो फिलहाल उसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. लेकिन, ऐसा माना जा रहा कि वो 13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला खेल सकते हैं.
2013 से मुंबई इंडियंस के साथ बुमराह
जसप्रीत बुमराह साल 2013 से ही मुंबई के पेस अटैक की ताकत बने हैं. तब से अब तक वो मुंबई इंडियंस के लिए 133 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 165 विकेट अपने नाम किए हैं. बुमराह बैक इंजरी के चलते IPL 2023 में नहीं खेल सके थे.
सि़डनी टेस्ट में हुई थी इंजरी
बुमराह को ताजा इंजरी इस साल 4 जनवरी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सिडनी टेस्ट में हुई थी. उस इंजरी के चलते बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए थे, जो कि टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका था. IPL के शुरुआती मुकाबलों में भी बुमराह उसी चोट के चलते बाहर रहे हैं.
जसप्रीत बुमराह को मुंबई इंडियंस ने 18 करोड़ रुपये में IPL 2025 के लिए रिटेन किया है. मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 में अब तक4 मैच खेले हैं, जिसमें से 1 जीता है. और वो पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है.