ड्रैगन का पलटवार, अमेरिका पर लगाया 84% एक्स्ट्रा टैरिफ

अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर बढ़ गई है. अब ये वॉर थमने का नाम नहीं ले रही है. अब चीन ने भी अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाकर 84 प्रतिशत कर दिया है. इसका साफ मतलब यह हुआ कि चीन अब अमेरिका से आयातित वस्तुओं पर 84 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाएगा.
चीन ने 84 प्रतिशत टैरिफ लगाया
बता दें, टैरिफ आयातित वस्तुओं पर लगाया जाने वाला एक प्रकार का टैक्स है. टैरिफ के कारण अब चीन में अमेरिका का सामान महंगा हो जाएगा. इसके कारण चीन में अमेरिकी वस्तुओं का निर्यात कम हो सकता है और वो अधिक महंगे हो सकते हैं. बीते दिन ट्रंप ने चीन पर 104 प्रतिशत का जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. इसके जवाब में आज चीन ने भी 84 प्रतिशत तक टैरिफ लगाया. जो पहले घोषित 34 प्रतिशत से काफी ज्यादा है.
ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ आज से लागू
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कई देशों पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ बुधवार से प्रभावी हो गए हैं. इनमें चीनी वस्तुओं पर लगाया गया भारी टैरिफ भी शामिल है, जिसके कारण ग्लोबल ट्रेड वॉर काफी बढ़ गया है.अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26 प्रतिशत रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया था जो आज से ही लागू हो गया है. इसपर अमेरिका का कहना है कि यह फैसला हमने इसलिए लिया है क्योंकि भारत ने अमेरिकी समान पर टैक्स लगाया था और अब उसके जवाब में अमेरिका ने इस टैरिफ को लगाया है.
कई देशों पर किया टैरिफ का ऐलान
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि अब अमेरिका अपने अधिक्तर व्यापारिक साझेदार देशों पर कम से कम 10 प्रतिशत तक का टैरिफ लगाएगा. इसके साथ ही उन देशों पर भी टैरिफ लगेगा जो अमेरिका को ज्यादा सामान बेचते हैं लेकिन उससे कम खरीदते हैं. भारत के अलावा ट्रंप ने वियतनाम पर 46 प्रतिशत, ताइवान पर 32 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया पर 25 प्रतिशत, जापान पर 24 प्रतिशत और यूरोपीय संघ पर 20 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है.