IPL 2025: प्रियांश आर्या किसकी सिफारिश से पॉन्टिंग तक पहुंचे, हुआ दिलचस्प खुलासा

दिल्ली प्रीमियर लीग के उद्घाटन सीजन में एक ओवर में 6 छक्के लगाकर सुर्खियों में आए प्रियांश आर्या का चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बल्ले से रनों की बारिश देखने को मिली. उन्होंने 42 गेंदों में 9 छ्क्के और 7 चौकों की मदद से 103 रनों की तूफानी पारी खेली. जिससे PBKS को 6 विकेट पर 219 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचने में मदद मिली. प्रियांश आर्या आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. इसके अलावा यह आईपीएल में संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज शतक है. यहां यह बात और भी दिलचस्प हो जाती है कि आर्य ने पंजाब किंग्स के लिए खेलना कैसे शुरू किया, जबकि वह लगभग दिल्ली कैपिटल्स टीम में शामिल होने ही वाले थे.
पंजाब किंग्स ने 3.08 करोड़ में खरीदा था
प्रियांश आर्या को पंजाब किंग्स ने आईपीएल नीलामी में 3.8 करोड़ में खरीदा था, उस दौरान सबकी नजरें इस खिलाड़ी पर ही थीं. आईपीएल 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में प्रियांश को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होड़ मची थी. अंत में बाजी पंजाब किंग्स ने मारी. आर्या को दिल्ली कैपिटल्स ने पहले नजरअंदाज किया था.
इसके बाद रिकी पॉन्टिंग के विश्वास ने उन्हें पंजाब किंग्स में जगह दिला दी. इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता देवांग गांधी ने बताया कि प्रियांश बहुत मज़बूत नहीं दिखते, लेकिन गेंद के साथ उनकी टाइमिंग कमाल की है. आर्य तेज गेंदबाजों को आराम से हैंडल करते हैं. देवांग बताया कि उन्होंने पहले प्रियांश आर्या की सिफारिश दिल्ली कैपिटल्स से की थी. गांधी ने कहा कि दिल्ली के चयनकर्ताओं को लगा कि आर्या के पास लाल गेंद वाले क्रिकेट में रन नहीं हैं और वे उन्हें जोखिम में नहीं डालना चाहते थे. इस पर मैंने दिल्ली कैपिटल्स के निदेश सौरव गांगुली से सिफारिश की थी.
पॉन्टिंग प्रियांश आर्या को टीम में लेने के लिए थे उत्साहित
आईपीएल 2024 की नीलामी के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के के कोच रहे रिकी पॉन्टिंग प्रियांश की प्रतिभा के कायल थे और वह आर्य को DC की टीम में चाहते थे, लेकिन टीम में उनके लिए कोई जगह नहीं थी. हालांकि इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की दिलचस्पी थी, लेकिन पोंटिंग के भरोसे पर पंजाब किंग्स ने आखिरकार उन्हें 3.8 करोड़ रुपये में खरीद लिया. पंजाब किंग्स के सहायक कोच ब्रैड हैडिन ने कहा कि सिर्फ एक अभ्यास सत्र के बाद हमें यकीन हो गया था कि प्रियांश में काफी संभावनाएं हैं. पिछले दिनों रिकी पॉन्टिंग ने आर्य के बारे में कहा था कि मैंने उनका बॉल-स्ट्राइक टैलेंट देखा. वह बहुत ही क्लीन स्ट्राइकर है. तकनीकी रूप से वह थोड़ा गैरपारंपरिक दिखाई पड़ता है, लेकिन गारंटी देता हूं कि वह आईपीएल में गंभीर छाप छोड़ने जा रहा है और प्रियांश ने CSK के खिलाफ ऐसा कमाल करके दिखा दिया.
दिल्ली में अंडर-23 में अपनी जगह लगभग खो चुके थे प्रियांश
प्रियांश आर्या को तब बड़ा झटका लगा जब वे दिल्ली राज्य अंडर-23 टीम में अपनी जगह लगभग खो चुके थे। कुछ कम स्कोर के बाद उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी से लगभग वापस भेज दिया गया था। हालांकि, इशांत शर्मा और डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों ने उनका समर्थन किया था. यह सब उनके आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिलने के कुछ ही सप्ताह बाद हुआ. इसके बावजूद आर्य ने हार नहीं मानी. उन्होंने अपने कोच से सलाह मांगी और अपने खेल को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत की.
एक ओवर में 6 छक्के लगाकर आए थे सुर्खियों में
प्रियांश आर्या सबसे पहले, एक ओवर में छह छक्के लगाकर चर्चा में आए थे. उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग के उद्घाटन सीजन में साउथ दिल्ली सुपरस्टार के लिए खेलते हुए एक ओवर में छह छक्के लगाए थे. साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट पर रिकॉर्ड 308 रन बनाए थे. इस मैच में प्रियांश आर्य ने 50 गेंदों पर 120 रनों की तूफानी पारी खेली थी. यह वही मैच था, जिसमें प्रियांश ने स्पिनर मनन भारद्वाज को एक ओवर में छह छक्के लगाए थे. आर्य ने सभी छक्के सामने की ओर मारे थे. प्रियांश आर्य ने दिल्ली लीग में 10 पारियों में 67.56 की औसत और 198.69 की स्ट्राइक रेट से 608 रन बनाए थे. उन्होंने इस पूरी लीग में 43 छक्के जड़े थे.
आईपीएल नीलामी से पहले ठोका था शतक
प्रियांश ने आईपीएल नीलामी से पहले शतक ठोककर सनसनी मचा दी थी. उन्होंने 2024-25 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भुवनेश्वर कुमार और पीयूष चावला जैसे दिग्गज गेंदबाजों के सामने शतक लगाया था. यह शतक नीलामी से ठीक पहले आया था. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आर्य दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, उन्होंने 176.63 की स्ट्राइक रेट से 9 पारियों में 325 रन बनाए थे.