Virat Kohli Instagram: विराट कोहली ने इंस्टाग्राम से डिलीट किए करोड़ों की कमाई वाले पोस्ट?

आईपीएल का 18वां सीजन जारी है और विराट कोहली अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ मिलकर लगातार आगे बढ़ रहे हैं. दोनों का प्रदर्शन अभी तक दमदार रहा है. कोहली के बल्ले से रन निकल रहे हैं और टीम भी जीत दर्ज कर रही है. मगर इन सबके बीच अचानक विराट कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट ने हर किसी का ध्यान खींचा है और इसकी वजह कोई नई फोटो या वीडियो नहीं है. बल्कि इसकी वजह कुछ ऐसे पोस्ट, जिनसे विराट कोहली ने करोड़ों में कमाई की लेकिन अब वो नजर नहीं आ रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले खिलाड़ियों में शामिल विराट कोहली अक्सर इस प्लेटफॉर्म पर कुछ न कुछ पोस्ट करते हैं. कुल 271 मिलियन फॉलोअर्स वाले विराट कोहली के हर पोस्ट पर फैंस का रिएक्शन भी जबरदस्त होता है. यही कारण है कि कोहली इस प्लेटफॉर्म के जरिए कई अलग-अलग कंपनियों के विज्ञापन पोस्ट करते रहते हैं, जिनसे उनकी करोड़ों की कमाई होती रही है. मगर अब कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट से अचानक ये विज्ञापनों वाले पोस्ट गायब हो गए हैं, जिसने सबको चौंका दिया है.
कोहली के अकाउंट से एड्स नदारद
असल में पिछले करीब एक-डेढ़ साल में कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिर्फ ब्रांड एडोर्समेंट ही पोस्ट किए हैं, जबकि किसी मैच से जुड़ी या अपनी छुट्टियों से या अपने ट्रेनिंग से जुड़ी कोई फोटो कोहली पोस्ट नहीं करते. इसे लेकर बीते हफ्तों में फैंस भी अपनी निराशा और नाखुशी जाहिर करते दिखे थे. मगर अब अचानक उनके अकाउंट से ये विज्ञापन वाले पोस्ट नदारद हो गए हैं और पुराने फोटो ही दिख रहे हैं, जिसमें वो और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ही नजर आ रहे हैं.
क्या है इस दावे की सच्चाई?
तो क्या कोहली ने जिन कंपनियों के विज्ञापनों से करोड़ों में कमाई की, उन्हें वाकई डिलीट कर दिया है? सच्चाई इससे अलग है. बात ऐसी है कि कोहली ने ये पोस्ट डिलीट नहीं किए हैं, बल्कि इंस्टाग्राम के एक फीचर के जरिए उन्हें अलग कर दिया है. कोहली के ज्यादातर एंडोर्समेंट पोस्ट वीडियो या रील के रूप में रहते हैं और अब उन्होंने इंस्टाग्राम के फीचर की मदद से उन्हें मेन पेज से अलग कर दिया है. अब उनके ये वीडियो सिर्फ रील वाले सेक्शन में ही नजर आ रहे हैं, जो बताता है कि उन्होंने कोई वीडियो डिलीट नहीं किया. इसके कारण ही उनके इंस्टाग्राम अकाउंट के मेन पेज पर सिर्फ निजी तस्वीरें दिख रही हैं.
हालांकि, इसका एक दूसरा पहलू ये भी है कि कुछ ऐड नहीं दिख रहे हैं और ये संभव है कि कोहली ने उन्हें डिलीट करने के बजाए आर्काइव कर दिया हो. आर्काइव करने के बाद भी पोस्ट मेन अकाउंट पर फॉलोअर्स को नहीं दिखते. इसकी एक वजह ये हो सकती है कि उन ब्रांड्स के साथ कोहली का करार खत्म हो गया हो और इसलिए अब वो उन्हें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जगह नहीं दे रहे.
सोशल मीडिया पर बोल चुके हैं विराट कोहली
अब पूरी सच्चाई क्या है ये तो कोहली ही बता सकते हैं. हालांकि, उनके हालिया बयानों से साफ है कि वो सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी से जुड़ी ज्यादा फोटो या वीडियो पोस्ट नहीं करने वाले. आईपीएल शुरू होने से पहले विराट से इस पर सवाल भी किया गया था, जिस पर कोहली ने कहा था कि बिना किसी लक्ष्य के टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल खतरनाक है और इसलिए अब वो सोशल मीडिया पर ज्यादा पोस्ट नहीं करते. उन्होंने साथ ही कहा था कि सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से उनके जीवन में कोई बदलाव नहीं आता, इसलिए वो ज्यादा ध्यान नहीं देते.