19 साल की उम्र सगाई, दो साल बाद टूटा रिश्ता, अब युजवेंद्र चहल के साथ कहां तक पहुंची RJ Mahvash की बात?

युजवेंद्र चहल अपने खेल से ज्यादा बीते दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में रहे. धनश्री वर्मा संग तलाक के बाद अब युजवेंद्र और आरजे महवश साथ नजर आ रहे हैं. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान आरजे महवश को स्टेडियम में देखा गया, जिसके बाद से दोनों की डेटिंग की खबरें चारों तरफ फैलने लगीं. दोनों ने ही अब तक डेटिंग की खबरों पर किसी तरह का कोई रिएक्शन शेयर नहीं किया था. लेकिन अब महवश के हर पोस्ट को चहल से जोड़कर देखा जा रहा है. ऐसे में महवश ने अपने और युजवेंद्र के रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है.
हाल ही में युवा को दिए गए इंटरव्यू में आरजे महवश ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दिया. सोशल मीडिया सेलिब्रिटी ने इस बात को क्लियर किया कि वो फिलहाल सिंगल हैं और आज की दुनिया में शादी के विचार पर उन्होंने अपनी चिंता जाहिर की. महवश ने बताया कि वह उन लोगों में से हैं जो डेटिंग के बारे में तभी सोचती हैं, जब ये शादी की ओर ले जाए, क्योंकि वह कैजुअल रिलेशनिप पर यकीन नहीं करती हैं.
19 साल की उम्र हो चुकी है सगाई
आरजे महवश ने आगे बात करते हुए कहा कि उन्होंने अभी शादी के विचार को रोक दिया है, क्योंकि उन्हें लगता है कि इस समय उनके लिए शादी करना मुश्किल है. इसी बातचीत के दौरान महवश ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने 19 साल की उम्र में सगाई कर ली थी. हालांकि उनकी सगाई चल नहीं पाया और दो साल बाद उनका रिश्ता खत्म हो गया. आरजे ने ये भी बताया कि वो अलीगढ़ के छोटे शहर से हैं. जहां लोगों की सोच यही है कि लड़का ढूंढकर शादी कर दो और घर बसाने पर ध्यान दो. इसी को लाइफ का गोल माना जाता है.
डेटिंग की खबरों पर निकाली भड़ास
आरजे महवश और युजवेंद्र चहल का नाम लंबे वक्त से जोड़ा जा रहा है. ये अफवाहें तब ज्यादा फैलने लगीं जब क्रिकेटर के तलाक की खबरें आने लगीं. उसी दौरान महवश और युजवेंद्र को एक साथ पब्लिकली देखा गया था. हालांकि इससे पहले भी आरजे अपने पोस्ट के जरिए इस तरह की खबर फैलाने वाले लोगों पर अपनी भड़ास निकाल चुकी हैं.