भीड़ को देखकर क्यों भड़क जाती हैं जया बच्चन? बेटी ने खोला था राज

कभी एयरपोर्ट के बाहर तो कभी जिम के बाहर, पैपराजी स्टार्स की तस्वीरें क्लिक करते और वीडियोज बनाते नजर आते हैं. हालांकि, कई बार ऐसा देखा गया है कि जब पब्लिक में कोई फोटोग्राफर्स जया बच्चन की तस्वीरें क्लिक करता है तो वो गुस्सा हो जाती हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर उनके ऐसे वीडियोज सामने आते रहते हैं, जिनमें वो पैपराजी पर गुस्से में नजर आती हैं.
एक बार उनकी बेटी श्वेता बच्चन ने इस बारे में बात की थी और बताया था कि भीड़ को देखकर उनकी मां जया बच्चन गुस्सा क्यों हो जाती हैं. श्वेता और अभिषेक बच्चन दोनों एक साथ करण जौहर के शो कॉफी विद करण पर शामिल हुए थे. इस दौरान करण ने जया बच्चन के इस तरह के वीडियोज पर दोनों का रिएक्शन पूछा था.
अभिषेक और श्वेता बच्चन ने क्या कहा था?
रिएक्ट करते हुए अभिषेक बच्चन ने मजाकिया अंदाज में कहा था कि जब हम बाहर जाते हैं तो चुपचाप प्रार्थना करते हैं कि वहां पैपराजी न हों. आगे श्वेता ने कहा था कि जब उनकी मां के आसपास बहुत सारे लोग होते हैं तो वो क्लॉसट्रोफोबिक हो जाती हैं. वो अचानक भीड़ को देखकर थोड़ा परेशान हो जाती हैं. श्वेता ने ये भी कहा था कि उनकी मां को ये भी पसंद नहीं है कि कोई उनसे बिना पूछे उनकी तस्वीरें क्लिक करें.
उस दौरान श्वेता बच्चन ने ये भी कहा था कि उनकी मां को भीड़भाड़ वाली जगह पर जाना ज्यादा पसंद नहीं है. ऐसे में जब वो कहीं स्पॉट होती हैं और पैपराजी या फोटोग्राफर्स उन्हें फॉलो करते हैं तो वो परेशान हो जाती हैं और गुस्सा करने लगती हैं.
इस फिल्म से की थी करियर की शुरुआत
जया बच्चन पिछले 6 दशकों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. उन्होंने साल 1963 में रिलीज हुई बंगाली फिल्म ‘महानगर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. बॉलीवुड में वो पहली बार साल 1971 में रिलीज हुई फिल्म ‘गुड्डी’ में दिखी थीं.