इंस्टाग्राम ला रहा है ‘रील लॉक’ फीचर, अब पासवर्ड से कर सकेंगे वीडियो प्रोटेक्ट

कैसे काम करेगा फीचर?
इस फीचर के जरिए रील्स को देखने के लिए पासवर्ड डालना ज़रूरी होगा। क्रिएटर चाहें तो पासवर्ड को कैप्शन में हिंट के रूप में दे सकते हैं या सीधे सेलेक्टेड यूजर्स के साथ शेयर कर सकते हैं। इससे कंटेंट सिर्फ उन्हीं लोगों तक पहुंचेगा, जिन्हें इसकी इजाज़त दी गई है।
कहां से आया संकेत?
टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम के डिज़ाइन अकाउंट पर एक “लॉक्ड रील” पोस्ट की गई, जिसे देखने के लिए एक सीक्रेट कोड (‘threads’) डालना पड़ा। सही कोड डालने पर ‘Coming Soon’ का मैसेज दिखा, जिससे संकेत मिलता है कि यह फीचर जल्द आने वाला है।
यूजर्स को क्या मिलेगा फायदा?
ब्रांड्स इस फीचर का इस्तेमाल एक्सक्लूसिव लॉन्च या ऑफर्स के लिए कर सकेंगे।
यूजर्स निजी वीडियो सिर्फ फैमिली या दोस्तों तक सीमित रख पाएंगे।
क्रिएटर्स अपने फॉलोअर्स से एंगेजमेंट बढ़ाने के लिए इसे इंटरेक्टिव टूल की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे।
कब होगा लॉन्च?
इंस्टाग्राम ने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन टेस्टिंग संकेत दे रही है कि यह अपडेट जल्द ही सभी यूजर्स को मिल सकता है।
यह फीचर इंस्टाग्राम की ओर से प्राइवेसी और कंटेंट सिक्योरिटी के क्षेत्र में एक अहम कदम माना जा रहा है।