नेशनल

Car Safety Tips: जलकर ‘खाक’ हो सकती है कार, गर्मियों में न करें ये गलतियां

चिलचिलाती गर्मी का मौसम आ गया है और तापमान भी दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है, ऐसे में खुद के साथ-साथ गाड़ी की भी देखभाल करना जरूरी है. अगर कार की सही ढंग से देखभाल नहीं करेंगे तो जान-माल का नुकसान भी हो सकता है. गर्मी के सीजन में गाड़ियों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं, ऐसे में सावधानी बरतना जरूरी है, चलिए आपको बताते हैं कि कौन-कौन सी गलतियों को करने से बचना चाहिए. अगर इन गलतियों को आप करते रहे तो गाड़ी ‘आग का गोला’ भी बन सकती है.

बिना रुके ड्राइव करने की गलती

गर्मियां आते ही लोग हिल स्टेशन जाने लगते हैं, लेकिन लंबी दूरी तय कर रहे हैं तो इस बात को याद रखें कि बिना रुके ड्राइव करने की गलती न करें. लगातार ड्राइव करने से गर्मियों में आप लोगों की कार ओवरहीट हो सकती है जिससे गाड़ी बंद पड़ने के अलावा ओवरहीटिंग के कारण आग लगने का भी खतरा बढ़ जाता है.

मेंटेनेंस

लोगों को लगता है कि गाड़ी तो टना-टन चल रही है तो फिर सर्विस को कुछ टाइम रुक कर करवा लेंगे, लेकिन आपकी ये एक लापरवाही आप लोगों पर भारी पड़ सकती है. सही समय पर सर्विसिंग न करवाना खतरनाक साबित हो सकता है, सर्विसिंग के दौरान गाड़ी की अच्छे से जांच हो जाती है कि कहीं कोई समस्या तो नहीं है. सही समय पर अगर कार में आ रही समस्या को दूर कर लिया जाए तो हादसे से बचा जा सकता है, इसलिए हम आपको यही सलाह देंगे कि समय पर सर्विसिंग करवाएं.

कूलेंट की कमी

गर्मियों में कार ड्राइव करने वाले हर व्यक्ति को गाड़ी में कूलेंट की मात्रा पूरी रखनी चाहिए. कूलेंट की कमी के कारण गाड़ी में ओवरहीटिंग की समस्या हो सकती है जिस वजह से कार में आग लगने का खतरा बढ़ सकता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button