एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने जिम से शेयर की फोटोज, फैंस बोले- ‘भोजपुरी की सलमान खान’


फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ साउथ और बॉलीवुड की एक्ट्रेस ही पॉपुलैरिटी नहीं हासिल करती हैं बल्कि भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस भी फैंस के बीच खूब वायरल रहती हैं. ऐसी ही एक भोजपुरी एक्ट्रेस हैं रानी चटर्जी. रानी सिर्फ भोजपुरी ही नहीं बल्कि हिंदी ऑडियंस के बीच भी एक पॉपुलर चेहरा हैं.

एक्ट्रेस की रीसेंट पोस्ट की बात करें तो इसमें उन्होंने जिम से कुछ लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में वे बॉडी फिट ड्रेस में नजर आ रही हैं. उन्होंने अलग-अलग पोज में तस्वीरें शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं.

फोटोज से जाहिर है कि रानी इस दौरान खुद की कंपनी एंजॉय कर रही हैं और हमेशा की तरह अपनी फिटनेस का पूरा खयाल रख रही हैं. उन्होंने कैप्शन भी इससे जुड़ा ही लिखा है. एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर फैंस के रिएक्शन्स आने भी शुरू हो गए हैं. कुछ फैंस ने तो उनकी तुलना सीधा सलमान खान से ही कर दी है.

फोटोज पर रानी ने कैप्शन में लिखा- अपने ऊपर काम करना कभी बंद मत करें. फैंस हमेशा की तरह उनकी इस पोस्ट से इंस्पिरेशन ले रहे हैं. कुछ फैंस उनके ट्रान्सफॉर्मेशन की तारीफ करते नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो उनके अप्रोच की प्रशंसा कर रहे हैं.

एक शख्स ने लिखा- मैं आपको इसी स्पिरिट की वजह से पसंद करता हूं. एक दूसरे शख्स ने लिखा- आप और भोजपुरी मूवीज बनाइए. एक अन्य शख्स ने लिखा- भोजपुरी की सलमान खान. एक अन्य शख्स ने लिखा- क्या बात है रानी दीदी.

रानी चटर्जी की बात करें तो उन्होंने पिछले कुछ सालों में अपने ट्रान्सफॉर्मेशन की वजह से काफी फैंस बनाए हैं. अब लोग उनसे हौसला लेते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 2.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं यूट्यूब पर उनके वीडियोज भी खूब वायरल होते हैं.

एक्ट्रेस ने दुलारा, हम हैं जोड़ी नंबर 1, सखी के भैया और लेडी सिंघम जैसी फिल्मों में काम किया है. फिलहाल मौजूदा समय में भी वे 6-7 फिल्में कर रही हैं. इसमें सास बहू चली स्वर्गलोक, भाभी मां और दीदी नंबर 1 समेत और भी फिल्में शामिल हैं.