नेशनल

वक्फ प्रॉपर्टी पर डाली नजर तो निकाल लेंगे आंखें… TMC सांसद का कैसा बयान?

ममता बनर्जी के सांसद (मथुरापुर) बापी हलदर ने बड़ा ही विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वक्फ की संपत्ति एक विशेष समुदाय की संपत्ति है, अगर इस पर कोई नजर उठाकर देखा तो उसकी आंखें निकाल लेंगे और उसके हाथ-पैर तोड़ दिए जाएंगे. हलदर ने कहा कि वक्फ की संपत्ति की रक्षा करना हमारी और ममता बनर्जी की जिम्मेदारी है. आप इसके लिए निश्चिंत रहें.

 

बंगाल में वक्फ कानून का जमकर विरोध किया जा रहा है. शुक्रवार को बंगाल के मुर्शिदाबाद, दक्षिण 24 परगना, मालदा और हुगली जिलों में हिंसा भड़क गई थी.इस हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हैं. 150 से ज्यादा लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है. हिंसा के बाद मुर्शिदाबाद काफी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. कोर्ट ने सीएपीएफ की तैनाती का आदेश दिया है.

मुर्शिदाबाद में हालात अब भी तनावपूर्ण

हिंसा प्रभावित इलाकों में धारा 163 लागू कर दी गई है और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. हालात अब भी तनावपूर्ण हैं. वक्फ कानून पर हुए हिंसक प्रदर्शन को लेकर केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने बंगाल के मुख्य सचिव, डीजीपी से बात की है. उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद जिले में हिंसा पर करीबी नजर रखे हुए हैं. हिंसा के दौरान पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की हत्या कर दी गई. इस हिंसा में 15 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.

 

हिंसा के दौरान आगजनी की गई. सुरक्षाबलों पर पथराव किया गया. रेलवे की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया. पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और तोड़फोड़ किए जाने की जांच NIA को सौंपने की मांग की है. उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर कहा कि मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि तोड़फोड़ की इन घटनाओं की जांच एनआईए को सौंपी जाए.

Bengal Waqf Violence

मुर्शिदाबाद में वक्फ के खिलाफ हिंसा

धुलियान से 400 लोगों ने पलायन किया- शुभेंदु

मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बंगाल में सामाजिक ताना बाना टूट चुका है. बंगाल जल रहा है. ममता बनर्जी को शर्म आनी चाहिए. टीएमसी की राजनीति ने कट्टरपंथी तत्व को बढ़ावा दिया. उन्होंने कहा कि डर की वजह से धुलियान से 400 लोगों ने पलायन किया. बीजेपी चीफ सुकांत मजूमदार ने कहा कि पूरे बंगाल में ममता की जिहादी सेना अराजकता फैला रही है.

बंगाल में वक्फ कानूनन नहीं लागू होगा- ममता

वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वक्फ संशोधन कानून बंगाल में लागू नहीं होगा. हम इसका समर्थन नहीं करते. कुछ पार्टियां राजनीतिक फायदा उठाना चाहती हैं. जिस कानून के खिलाफ लोग आंदोलन कर रहे हैं, वह हमने नहीं बनाया. यह कानून केंद्र सरकार ने बनाया है. हम किसी भी हिंसा का समर्थन नहीं करते. आप सब कृपया शांति बनाए रखें. संयमित रहें. धर्म के नाम पर कोई अधार्मिक व्यवहार न करें. हर इंसान की जान कीमती है, राजनीति के लिए दंगे न भड़काएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button