खेल

हार्दिक पंड्या ने जीता महिला क्रिकेटर का दिल, गिफ्ट में दे दी ये खास चीज, वादा किया पूरा

आईपीएल 2025 में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है. वह अभी तक खेले गए 5 मैचों में एक ही जीत दर्ज कर सकी है. इसी बीच मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह एक भारतीय की एक युवा महिला क्रिकेटर के साथ नजर आए हैं. इस खिलाड़ी से पंड्या महिला प्रीमियर लीग 2025 के दौरान मिले थे. तब उन्होंने एक वादा किया था, जो अब पूरा किया है.

 

पंड्या ने महिला क्रिकेटर को गिफ्ट में दी ये खास चीज

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में हार्दिक पंड्या के साथ युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी काशवी गौतम नजर आ रही हैं. काशवी गौतम महिला प्रीमियर लीग 2025 में गुजरात जायंट्स की टीम का हिस्सा थीं. पंड्या ने काशवी गौतम को अपना एक बल्ला गिफ्ट किया है. इस बल्ले पर उन्होंने अपना ऑटोग्राफ भी दिया. साथ ही काशवी गौतम को हाल ही में टीम इंडिया में चुने जाने के लिए बधाई भी दीं. बता दें, काशवी पहली बार भारतीय टीम के लिए सेलेक्ट हुईं हैं. पंड्या का ये वीडियो अब फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है और हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.

 

 

बता दें, महिला प्रीमियर लीग 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया था. मैच के बाद गुजरात जायंट्स टीम की खिलाड़ी हरलीन देओल ने काशवी गौतम की पंड्या के मुलाकात करवाई थी. तब हरलीन देओल ने बताया था कि काशवी मुंबई इंडियंस के कप्तान भी बहुत बड़ी फैन हैं. फिर पंड्या ने गौतम को एक स्पेशल बल्ला देने का वादा किया था. पंड्या ने अब अपना ये वादा पूरा कर दिया है.

 

पहली बार भारतीय टीम में शामिल

काशवी गौतम को 27 अप्रैल से 11 मई तक श्रीलंका में खेली जाने वाली ट्राई सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है. उन्हें महिला प्रीमियर लीग 2025 में अपनी छाप छोड़ी थी. जहां काशवी ने 9 मैचों में 11 विकेट हासिल किए थे. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी रहीं थीं. इसके अलावा वह बल्लेबाजी भी करती हैं और बड़े शॉट लगाने के लिए जानी जाती हैं. काशवी गौतम चंडीगढ़ की रहने वाली हैं और ये पहला मौका है जब चंडीगढ़ की किसी महिला क्रिकेटर का भारतीय क्रिकेट टीम में चयन हुआ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button