म्यांमार में फिर आया भूकंप, 5.5 रही तीव्रता, पिछले महीने ही मची थी तबाही

पड़ोसी से देश म्यांमार में रविवार सुबह एक बार फिर भूकंप आया. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक रविवार की सुबह सेंट्रल म्यांमार के एक छोटे से शहर मीकटिला के पास 5.5 तीव्रता का भूकंप आया. यह भूकंप ऐसे समय में आया है जब म्यांमार 28 मार्च को देश के मध्य क्षेत्र में आए 7.7 तीव्रता के बड़े भूकंप के बाद राहत कार्यों में लगा हुआ है.
लगभग तीन हफ्ते बाद आया नए भूकंप का केंद्र म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले और राजधानी नेपीता के बीच था, जहां पिछले महीने आए भूकंप में भारी क्षति हुई थी और लोग हताहत हुए थे. इस भूकंप का असर भारत तक महसूस किया गया और हिमाचल के मंडी में भूकंप के झटके महसूस किए गए.
3 हफ्ते में फिर आया भूकंप
28 मार्च एक बार फिर भूकंप पड़ोसी देश को दहला दिया है, हालांकि अभी तक किसी बड़े नुकसान या हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं आई है. म्यांमार की सैन्य सरकार के प्रवक्ता मेजर जनरल जॉ मिन टुन के मुताबिक शुक्रवार तक उस भूकंप से मरने वालों की संख्या 3,649 थी, जबकि 5,018 लोग घायल हुए थे. म्यांमार के मौसम विभाग ने कहा कि रविवार का भूकंप मंडालय से 97 किलोमीटर (60 मील) दक्षिण में वुंडविन टाउनशिप के क्षेत्र में 20 किलोमीटर (12 मील) की गहराई पर आया. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने गहराई 7.7 किलोमीटर (4.8 मील) होने का अनुमान लगाया है.
संयुक्त राष्ट्र की चेतावनी
संयुक्त राष्ट्र ने पिछले हफ्ते चेतावनी दी थी कि 28 मार्च को आए भूकंप से होने वाली क्षति म्यांमार में मौजूदा मानवीय संकट को और भी बदतर बना देगी, जहां गृहयुद्ध की वजह से पहले ही 30 लाख से ज़्यादा लोग विस्थापित हो चुके हैं. UN ने कहा कि भूकंप ने कृषि उत्पादन को बुरी तरह से बाधित कर दिया है और भूकंप क्षेत्र में कई चिकित्सा सुविधाएं क्षतिग्रस्त या नष्ट हो जाने के कारण स्वास्थ्य आपातकाल की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
रविवार को आया भूंकप ऐसे समय पर आया है जब देश में पारंपरिक नव वर्ष मनाया जा रहा है. इस भूकंप ने नव वर्ष के जशन को खत्म कर दिया है और लोगों के बीच के डर पैदा कर दिया है.